सेक्स का मूड बनाने के लिए ले हॉरर मूवी की मदद, जानिए इसका नायाब तरीका
By: Ankur Fri, 02 Nov 2018 10:23:45
जब भी व्यक्ति अपने सेक्स का मूड बनाने की सोचता हैं तो उसके दिमाग में पोर्न देखने का ही ख्याल आता हैं। क्योंकि पोर्न की मदद से वह खुद को और अपने पार्टनर को सेक्स के लिए उत्तेजित कर सकता हैं। लेकिन जिनको पोर्न देखना पसंद नहीं है वे हॉरर मूवी की मदद से भी सेक्स का मूड बना सकते हैं। जी हाँ, आइये हम बताते हैं किस तरह करना है यह सब।
अगर आप दोनों साथ में बैठकर हॉरर मूवी देख रहे हैं तो हॉरर मूवी देखते समय जब भी बीच में कोई डरावनी सी आवाज या हॉरर सीन आये तो आप अपने पार्टनर से चिपक जायें, फिर उनके माथे पर या गले पर किस करें जिससे उन्हें उत्तेजित होने में मदद मिलेगी और एक बार मूड बन जाने के बाद आप दोनों सेक्स का मजा ले सकते हैं।
जब आप दोनों रोमांटिक मूवी देख रहे हों तो अपनी पुरानी बातों को याद करें, एक दूसरे के हाथ को पकड़ें, एक दूसरे की आंखों में देखें जैसा की फिल्मों में दिखाया जाता है। यह सब आप दोनों को एक दूसरे के करीब लाने में मदद करता है, जिससे आपका मूड आसानी से बन जायेगा।
और अगर आप दोनों साथ में एक्शन मूवी देख रहे हैं जो कि पुरुषों की पहली पसंद होती है तो उनके साथ थोड़ी शारीरिक तौर पर नोकझोक करें, उन्हें अपना ये नया रूप दिखाएं और उन्हें अपने करीब लाने की कोशिश करे। जब आप दोनों पूरी तरह उत्तेजित हो जायें फिर नये तरीकों से सेक्स करें।