कपल्स का एकसाथ पोर्न देखना, डालता हैं उनकी सेक्स लाइफ पर ऐसा असर

By: Ankur Mon, 08 Oct 2018 2:20:42

कपल्स का एकसाथ पोर्न देखना, डालता हैं उनकी सेक्स लाइफ पर ऐसा असर

हर कापले के बीच अपनी आपसी समझ होती हैं, इसकी वजह से ही उनका रिश्ता मजबूत होता हैं। यह आपसी समझ उनकी सेक्स लाइफ में भी बहुत जरूरी हैं और इसको देखते हुए ही कई कपल्स एक साथ बैठकर पोर्न देखना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका उनकी सेक्स लाइफ पर कैसा असर पड़ता हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।

* पॉर्न वीडियो को देखकर एक-दूसरे से अपेक्षा न रखें

कपल साथ में बैठकर किस तरह का पॉर्न वीडियो देखते हैं, वह सबसे ज्यादा मायने रखता है। पॉर्न किस तरह का है, इसी बात पर निर्भर करता है कि उनके लिए यह हेल्दी होगा या नहीं। पार्टनर पॉर्न के जरिए एक-दूसरे से गलत अपेक्षाएं या उम्मीदें जाहिर करने लगें, तो यह फिर रिश्ते या सेहत के लिए भी ठीक नहीं होता। पॉर्न वीडियो में जो चीजें जिस तरह से दिखाई जाती हैं, वह बहुत ही बढ़ा-चढ़ा कर बनाई जाती है। ऐसे में ठीक उसी तरह से करने की एक-दूसरे से अपेक्षा करना सही नहीं होगा।

watching porn with partner,intimacy tips,porn with partner,porn effect in sex life ,सेक्स टिप्स, इंटीमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स, पार्टनर के साथ पोर्न, सेक्स लाइफ पर पोर्न का असर

* पसंद-नापसंद समझने लगते हैं

हालांकि, कुछ महिलाओं ने सर्वे में यह भी कहा कि पार्टनर के साथ पॉर्न देखने के बाद वे एक-दूसरे से इस विषय पर और भी ज्यादा खुलकर बात करने लगे। इससे एक-दूसरे के सेक्सुअल इंट्रेस्ट को जानने-समझने का बेहतर मौका मिलता है। पॉर्न देखने पर दोनों पार्टनर एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को अच्छी तरह से समझ पाते हैं।

* फोरप्ले के लिए बेहतर

शादी के तीन-चार साल तक सेक्स लाइफ बहुत उत्तेजित, रोमांचक और मजेदार रहता है। कपल्स इसे इंज्वॉय भी करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है सेक्स लाइफ बोरिंग होने लगती है। नया कुछ करने को नहीं रह जाता। उसमें से जोश की कमी होने लगती है। ऐसे में पॉर्न को फोरप्ले के तौर पर यूज करना मददगार साबित हो सकता है। कुछ कपल्स ने सर्वे में इस बात को स्वीकार किया कि पॉर्न देखने पर सेक्सुअल इंटरकोर्स के लिए दोनों का मूड सेट हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com