योनी के भी है कई प्रकार, जाने कौनसी योनी है पुरुषों की पहली पसंद

By: Ankur Sun, 04 Nov 2018 11:45:22

योनी के भी है कई प्रकार, जाने कौनसी योनी है पुरुषों की पहली पसंद

किसी स्‍त्री के भीतरी यौनांग को गर्भाशय से जोड़ने वाला रास्‍ता योनि (vagina) कहलाता है। यौन रूप से उत्तेजित होते ही किसी लड़की या महिला की योनी में गीलापन आ जाता हैा यही नहीं, उत्‍तेजित होते ही योनि को लिंग के आकार के अनुरुप होने में मदद मिलती है। हर महिला को अपनी योनी से प्यार होता हैं क्योंकि यही उन्हें सेक्स का सुख दिलाती हैं। इसलिए इसका सही रखरखाव जरूरी हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि महिलाओं की योनी भी कई तरह की होती है, जिसमें से पुरुषों की अपनी विशेष पसंद होती हैं। जी हाँ, पुरुष भी योनी की संरचना से आकर्षित होते हैं। तो आइये आज हम आपको बताते है कि कौनसी योनी है पुरुषों की पहली पसंद।

* बोन-हेड वैजाइना

अगर आप बहुत दुबली पतली हैं तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि आपकी वैजाइना हड्डी युक्त और नैरो हो। इस तरह की योनि पुरुषों को बहुत पसंद होती है क्योंकि ये बहुत टाइट होती है जिससे पुरुषों को सेक्स करते समय अधिक आनंद मिलता है।

* फैटी लिप वैजाइना

फैटी लिप वैजाइना बहुत मुलायम होती है और यह अधिकतर पुरुषों की फेवरेट होती है।पुरुषों को इसको देखकर ही किस करने का मन करता है और इस तरह की योनि में सेक्स करना बहुत आसान होता है।

types of vagina

* वर्जीनल(virginal) वैजाइना

अगर आपकी वैजाइना एकदम टाइट वर्जीनल वैजाइना की केटेगरी में आती है तो निश्चित तौर पर यह आपके पार्टनर को भरपूर आनंद देगी। आपके योनि के आस पास की दीवारें इतनी टाइट हो सकती हैं की वे देखने में बिलकुल बंद सी लगने लगती है। इसके इतने चुस्त होने के कारण सेक्स के दौरान यह आपके पार्टनर को पूरी तरह से उत्तेजित करने में मदद करती है।

* एक्सपर्ट वैजाइना

यह ऐसी योनि है जो पुरुषों को आकर्षित और उत्तेजित करने के लिये हमेशा तैयार रहती है। इसका टेक्सचर और इसकी टाइटनेस ऐसी होती है जिससे पुरुष कभी भी निराश नहीं होते हैं। यह अधिकतर पुरुषों की सबसे पसंदीदा योनि है।

* पीकबू वैजाइना (Peek-a-boo vagina)

इस प्रकार की योनि में क्लाइटोरिस थोड़ा सा बाहर की ओर निकला हुआ होता है, जिसको स्पर्श करते ही महिलायें पूरी तरह से उत्तेजित हो जाती हैं। योनि का ये प्रकार पुरुषों को बहुत पसंद होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com