आपकी माँ बनने की इच्छा पूरी करेंगी ये सेक्स पोजीशन

By: Pinki Thu, 30 Aug 2018 12:08:05

आपकी माँ बनने की इच्छा पूरी करेंगी ये सेक्स पोजीशन

गर्भधारण करना एक प्राकृतिक क्रिया हैं जो कि बहुत ही सरल हैं। लेकिन कभी-कभार कुछ स्त्रियों को गर्भधारण में समस्या आती हैं और वे गर्भवती नहीं हो पाती हैं। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, जिसमें से एक वजह होती है पुरुष के वीर्य का महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा तक नहीं पहुँच पाना। ऐसे में आपको अपनी संभोग अवस्था में परिवर्तन लाने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको सम्भोग की कुछ ऐसी ही अवास्थाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्भधारण करने में सहायक होती हैं। तो आइये जानते हैं इन सेक्स पोजीशन के बारे में।

sex position,pregnant ,गर्भधारण,संभोग अवस्था

* Missionary Position
इस पोजीशन को मैन ऑन द टॉप भी कहा जाता है। यह गर्भधारण करने के लिए बेस्ट संभोग अवस्था है। इस पोजीशन में महिला और पुरुष दोनों को संभोग का पूरा आनंद मिलता है। महिला इस अवस्था में पुरुष के ज्यादा नजदीक आ पाती है। इस पोजीशन के दौरान स्पर्म गर्भाशय ग्रीवा के बिल्कुल पास गिरता है जिससे गर्भधारण करने में आसानी होती है।

sex position,pregnant ,गर्भधारण,संभोग अवस्था

* Anvil Position
इस पोजीशन में भी पुरुष महिला के ऊपर होता है। इस पोजीशन में लिंग गर्भाशय तक अच्छी तरह पहुंच पाता है। इस पोजीशन में महिला पुरुष के नीचे होती है और अपने पैरों को पुरुष के सिर तक उठा देती है जिससे पुरुष लिंग को अच्छी तरह योनि में प्रवेश करा पाता है और महिला को गर्भधारण करने में आसानी होती है।

sex position,pregnant ,गर्भधारण,संभोग अवस्था

* Doggy Style
यह पोजीशन सम्भोग के दौरान अक्सर काम में ली जाती है और यह जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए बेस्ट पोजीशन है। इस पोजीशन के दौरान स्पर्म बिल्कुल गर्भाशय ग्रीवा के पास ही गिरता है। तो आप इस पोजीशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

sex position,pregnant ,गर्भधारण,संभोग अवस्था

* Side By Side
यह भी बहुत अच्छी पोजीशन है गर्भधारण करने के लिए। इस पोजीशन में आप और आपके पार्टनर दोनों को एक-दूसरे के अगल-बगल लेट जाते हैं। जिससे पुरुष का लिंग महिला की योनि में अच्छी तरह पहुंच पाता है और स्पर्म महिला के गर्भाशय ग्रीवा के बिल्कुल पास में ही गिरता है और यह पोजीशन बच्चा पैदा करने में काफी मददगार साबित होता है। सिर्फ यही एक ऐसा पोजीशन है जिसमें गर्भाशय ग्रीवा को स्पर्म कलेक्ट करने में मदद करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com