सेक्स के बाद आफ्टरप्ले का आइडिया, करता है सेक्स की पूर्ती
By: Ankur Wed, 24 Oct 2018 6:18:53
सेक्स कई पार्ट्स में बनता हुआ हैं, उसे अगर स्टेप वाइज किया जाए तो उसका पूरा मजा मिलता हैं। हर कपल शुरू के तो सभी पार्ट्स का अच्छे से मजा लेते है लेकिन सेक्स के बाद आफ्टरप्ले नहीं करते हैं, जिसकी वजह से सेक्स की पूर्ती नहीं हो पाती हैं। सेक्स में आफ्टरप्ले का भी महत्वपूर्ण रोल होता हैं और यह आपके रिश्तों को और मजबूत बनाता हैं।
जानकारों के मुताबिक अच्छा सेक्स वही है जिसमें आफ्टरप्ले भी शामिल हो। अच्छा फोरप्ले, इजैक्युलेशन, अच्छा सेक्स और अच्छा आफ्टरप्ले आपके साथ को आनंददायक बनाने का काम करते हैं।
फोरप्ले की ही तरह, सेक्स के बाद अपने पार्टनर को बांहों में भरना आप दोनों की खुशी बढ़ा देगा। आपको बहुत ज़ोर से उसे भींचना नहीं है, बस हल्के-से उसे थाम लें।
जब आपकी पार्टनर कपड़े पहनने के लिए बाथरुम जाए तो सो न जाएं। इसकी बजाय एक-दूसरे को कपड़े पहनने में मदद करें। इस तरह आप दोनों के रिश्ते की गर्मजोशी बनी रहेगी।
अगर आप दोनों थक गए हैं और बिस्तर से उठना नहीं चाहते, तो प्यारभरी बातें कीजिए, पुरानी यादें दोहराएं और उसके बाद सोने की तैयारी करें। इस तरह सेक्स का अहसास आपको कभी भी ख़राब नहीं लगेगा।
आप चाहें तो फोरप्ले के तरीकों को दोहरा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं करना, तो आप कुछ नयी या ऐसी चीज ट्राई करें जिसे करने में आपको झिझक या शर्म आती है और इसलिए आपने अब तक ट्राई नहीं किया। अब आप दोनों उत्तेजित हो ही चुके हैं तो इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता कि क्या आपकी कोई शरारत काम करेगी या नहीं। सोचना छोड़िए और एक-दूसरे का साथ एन्जॉय करने के लिए आफ्टरप्ले का आइडिया ट्राई कीजिए।