यूट्यूब के सिल्वर और गोल्डन बटन की नकल, वायरल हुआ वीडियो
By: Sandeep Gupta Thu, 30 Jan 2025 7:52:09
भारत के लोग किसी भी काम में कम नहीं होते हैं, और यह बात बार-बार साबित हो चुकी है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल होती हैं, जो भारतीयों की अप्रत्याशित क्षमताओं को दिखाती हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर (अब एक्स) जैसे प्लेटफॉर्म पर रोज़ाना लाखों वीडियो शेयर होते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो लोगों का ध्यान खींचने में बेहद सफल होते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। तो चलिए, हम आपको बताते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या खास है, जो यह इतना वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में एक शख्स ने अपनी कारीगरी से यूट्यूब के सिल्वर और गोल्डन बटन की नकल तैयार कर दी, और इसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा। जैसे ही यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर एक लाख होते हैं, क्रिएटर को सिल्वर बटन और दस लाख सब्सक्राइबर पर गोल्डन बटन मिलता है। इस शख्स ने इन बटनों की चिंता को ही खत्म कर दिया। वीडियो में दिखाया गया कि वह वेल्डिंग और अन्य सामग्री का इस्तेमाल करके एक बोर्ड बनाता है और फिर गोल्डन बटन से उसका आकार मापता है। कुछ समय बाद, वह उसी बोर्ड को सिल्वर रंग में रंगकर यूट्यूब का सिल्वर बटन तैयार कर लेता है। इस क्रिएटिव वीडियो ने लोगों को चौंका दिया और यही कारण है कि यह वीडियो वायरल हो गया।
America has Chat GPT
— Ashish (@error040290) January 29, 2025
China has Deepseek
Meanwhile India 👻 pic.twitter.com/XsYA4cvzhV
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @error040290 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा गया था, "अमेरिका के पास Chat GPT है, चीन के पास Deepseek है जबकि इंडिया के पास..." इस वीडियो को देखने तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। वीडियो के बाद यूजर्स ने कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, "जुगाड़, सच सामने आ रहा है यूट्यूब।" दूसरे ने पूछा, "दोनों के मेकिंग चार्ज क्या हैं?" वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, "सिर्फ गुजरात में हो सकता है।" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "गुजरात से एक और फर्जीवाड़ा और घोटाला।"
ये भी पढ़े :
# आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने लगाए कातिलाना ठुमके, देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल