क्या बबल रैप देखते ही आपका भी होता हैं इन्हें फोड़ने का मन, जानें इसके पीछे का कारण
By: Ankur Sat, 02 Oct 2021 4:30:59
आप सभी ने पैकिंग के दौरान काम आने वाली बबल रैप तो देखी हो होगी। इसे देखते ही सभी का मन होने लगता हैं इसे फोड़ने का जिसकी आवाज लोगों को बहुत पसंद आती हैं। इसके प्रति लोगों को इतना आकर्षण होता हैं कि अपने काम को छोड़कर भी इन्हें फोड़ने में लग जाते हैं। जबतक उसमें मौजूद सभी बबल फूट न जाएं सभी इसे फोड़ने में लगे ही रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की हैं कि क्यों बबल रैप को फोड़ने का मन होता हैं। तो आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।
दरअसल, एक शोध में मालूम चला कि हमारे हाथ में जब कभी भी कोई स्पंजी टाइप की छोटी चीज़ आती है तो हमारे हाथों में एक खास तरह की खलबली मचने लगती है, जो ऐसी चीज़ों को फोड़ने के लिए मजबूर कर देती हैं। इसके अलावा जब हम काफी तनावग्रस्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में भी ऐसी छोटी स्पंजी चीज़ों को पकड़ने से हमें काफी सुकून मिलता है। इतना ही नहीं जब हम इन बबल्स को फोड़ना शुरू कर देते हैं तो हमें ऐसे और भी बबल्स को फोड़ने का मन करता है। जो एक अच्छी बात है, क्योंकि ऐसे हालातों में बबल्स को फोड़ने से हमारा तनाव कम होता है और हमें सुकून की प्राप्ति होती है। इसके अलावा शोध में बताया गया है कि ये बबल रैप इतने आकर्षित होते हैं कि हमारा सारा ध्यान इन्हें फोड़ने पर ही लगा रहता है, तो एक वजह यह भी है कि हम इसमें इतने मस्त हो जाते हैं।
ये भी पढ़े :
# बूंदी : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में गई बैंककर्मी की जान