क्या बबल रैप देखते ही आपका भी होता हैं इन्हें फोड़ने का मन, जानें इसके पीछे का कारण

By: Ankur Sat, 02 Oct 2021 4:30:59

क्या बबल रैप देखते ही आपका भी होता हैं इन्हें फोड़ने का मन, जानें इसके पीछे का कारण

आप सभी ने पैकिंग के दौरान काम आने वाली बबल रैप तो देखी हो होगी। इसे देखते ही सभी का मन होने लगता हैं इसे फोड़ने का जिसकी आवाज लोगों को बहुत पसंद आती हैं। इसके प्रति लोगों को इतना आकर्षण होता हैं कि अपने काम को छोड़कर भी इन्हें फोड़ने में लग जाते हैं। जबतक उसमें मौजूद सभी बबल फूट न जाएं सभी इसे फोड़ने में लगे ही रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की हैं कि क्यों बबल रैप को फोड़ने का मन होता हैं। तो आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।

दरअसल, एक शोध में मालूम चला कि हमारे हाथ में जब कभी भी कोई स्पंजी टाइप की छोटी चीज़ आती है तो हमारे हाथों में एक खास तरह की खलबली मचने लगती है, जो ऐसी चीज़ों को फोड़ने के लिए मजबूर कर देती हैं। इसके अलावा जब हम काफी तनावग्रस्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में भी ऐसी छोटी स्पंजी चीज़ों को पकड़ने से हमें काफी सुकून मिलता है। इतना ही नहीं जब हम इन बबल्स को फोड़ना शुरू कर देते हैं तो हमें ऐसे और भी बबल्स को फोड़ने का मन करता है। जो एक अच्छी बात है, क्योंकि ऐसे हालातों में बबल्स को फोड़ने से हमारा तनाव कम होता है और हमें सुकून की प्राप्ति होती है। इसके अलावा शोध में बताया गया है कि ये बबल रैप इतने आकर्षित होते हैं कि हमारा सारा ध्यान इन्हें फोड़ने पर ही लगा रहता है, तो एक वजह यह भी है कि हम इसमें इतने मस्त हो जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : पुलिस के बिना रोके अब ई-डिवाइस से कटेगा चालान, बिना हेलमेट के खिंचेगी फोटो और मोबाइल पर आएगा मैसेज

# पेपर लीक प्रकरण को लेकर जयपुर में होगा बेरोजगारों का महापड़ाव, हजारों युवा 5 अक्टूबर को करेंगे आंदोलन

# वायरल वीडियो में दिखा करीना का ‘घमंड’, सारा ने सैफ-अमृता और उर्मिला ने ‘रंगीला’ से जुड़ा किस्सा सुनाया

# अलवर : देर रात हुई तीन ट्रकों की भिडंत, एक ड्राइवर की माैत, मशीनों की मदद से केबिन को तोड़ निकाला लोगोंको बाहर

# बूंदी : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में गई बैंककर्मी की जान

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com