इंसानों को पलभर में मौत की नींद सुला सकता है इस मकड़ी का जहर
By: Ankur Sun, 03 Oct 2021 3:48:36
पृथ्वी पर विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतु पाए जाते हैं जिनमें से कुछ हिंसक तो कुछ जानलेवा होते हैं। वहीं कुछ जीव ऐसे भी होते हैं जिनका जहर इंसान को मौत की नींद सुला सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी ही मकड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिसके काटे हुए इंसान की मौत होना तय हैं। इस मकड़ी का जहर सीधा इंसान के हार्ट की पम्पिंग को बंद कर देता है और काटे हुए स्थान पर सूजन आ जाता है और समय पर इलाज न मिलने पर इंसान की मौत निश्चित है।
हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी फनेल वेब स्पाइडर के बारे में, कहते हैं अगर ये एक बार इंसानों को काट ले, तो उसका बचना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाई जाने वाली ये मकड़ी वहां कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। इस मकड़ी के काटने के बाद व्यक्ति भयानक दर्द से छटपटाने लगता है और 15 मिनट के अंदर उसकी मौत हो जाती है। Funnel web spider आकार में 1 से 2 इंच की होती है और दिखने में पूरे काले रंग और काले बाल इसके पूरे शरीर में होते है।
ये भी पढ़े :
# पेट दर्द के बाद किया गया शख्स का ऑपरेशन, निकली ऐसी चीज की डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
# शादी में एक मेहमान ने खा लिया एक्स्ट्रा केक तो कपल में भेज दिया इसका बिल
# गाड़ी में महंगा तेल भरवाने का दिखावा करना महिला को पड़ा भारी, चोरी हो गया पेट्रोल
# मध्यप्रदेश में निकली ऑफिसर पदों पर नौकरियां, कल ही हैं आवेदन की आखिरी तारीख