परीक्षा में पूछे गए सवाल पर स्टूडेंट का जवाब पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट, वायरल हो रहा आंसर

By: Ankur Tue, 19 Oct 2021 3:10:55

परीक्षा में पूछे गए सवाल पर स्टूडेंट का जवाब पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट, वायरल हो रहा आंसर

परीक्षा का समय किसी भी विद्यार्थी के लिए चिंता बढ़ाने वाला होता हैं। स्टूडेंट्स अपनी आंसर शीट में क्या लिखकर आता हैं यह उसके ज्ञान पर निर्भर करता हैं। परीक्षा के सवाल का जवाब देने का हर स्टूडेंट का अपना तरीका होता हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट द्वारा दिया गया जवाब खूब वायरल हो रहा हैं। यह जवाब ऐसा हैं जिसे पढ़कर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। इंस्टाग्राम (Instagram) पर ये आंसर शीट fun ki life नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। उत्तर की खासियत ये है कि ये जहां से शुरू होता है, खत्म भी वहीं आकर हो जाता है। सिर्फ बीच के हिस्से में छात्र क्या कहना चाहता है, ये केवल और केवल वही बता सकता है।

देखने में ऐसा लग रहा है कि सवाल भाखड़ा नागल परियोजना को लेकर पूछा गया था। छात्र इसका उत्तर जब शुरू करता है, तो बताता है कि डैम सतलज नदी पर बना है। जैसे-जैसे उत्तर आगे बढ़ता है, इसमें सरदार पटेल, टाटा-बाय बाय, पंडित जवाहर लाल नेहरू, गुलाब की खेती, चीनी, लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार तक मामला पहुंच जाता है। खास बात तो ये है कि वापस घूम-फिर कर लड़का पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम तक पहुंच जाता है। आप ही बताइए, लड़के में टैलेंट तो है ना?

नंबर के नाम पर टीचर ने लड़के को बेरहमी से 10 में से ज़ीरो नंबर दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शीट पर एक कमेंट भी लिखा है – ‘टीचर कोमा में है’। अब कोई भी अगर एक ही पेज में इतिहास, भूगोल, कला, साहित्य सब कुछ दिखा देगा, तो भला टीचर कहां बर्दाश्त कर पाएगा। ऐसी कॉपी चेक करने के लिए जिस भी टीचर को मिलेगी, वो कोमा में जाने के अलावा कर ही क्या सकता है।

ये भी पढ़े :

# प्रियंका गांधी का बड़ा एलान, UP चुनाव में 40% टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस

# किरायेदारों के लिए मकान मालिक की इन अजीब शर्तों को जान ठनक जाएगा आपका भी माथा!

# अनोखा रूम जो सिर्फ बनाया गया हैं रोने के लिए, डिप्रेशन से आत्महत्या पर रोक की कोशिश

# हवा में दो कारों के बीच आया स्टंटमैन, लगी आग और गिरा नीचे, आपको भी झकझोर देगा यह वीडियो

# दिखा तीन मुंह का सांप, सच्चाई जान हैरान हुए लोग

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com