VIDEO : भैंसे के सामने नहीं टिक पाया शेर, सींग से उठाकर दी पटकनी, भागता नजर आया जंगल का राजा
By: Ankur Thu, 20 Jan 2022 5:32:51
जंगल का राजा शेर को कहा जाता हैं जिसकी एक दहाड़ ही सभी को डरा देती हैं। जंगल में राज करने वाले शेर के सामने किसी भी जानवर का टिक पाना आसान नहीं हैं। शेर अपने शिकार को कभी छोड़ता नहीं हैं। लेकिन इसके विपरीत एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा हैं जहां अपने एक साथी को बचाने के लिए एक भैंसा जाकर शेर के सामने खड़ा हो गया और अपने सींग से उठाकर शेर को पटकनी देता हैं। इसके बाद जंगल का राजा शेर भागता नजर आया। आईएफएस अधिकारी सुरेंदर मेहरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यदि आप जंगल में जीवित रहना चाहते हैं, तो आपको जंगल की तरह जीना होगा’।
“If you want to keep alive in the jungle, you must live as the jungle does.”
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) January 18, 2022
~John Wyndham#SurvivalOfFittest @ipskabra @susantananda3
Credits: In Video pic.twitter.com/b3zpLeP9hq
दरअसल, वीडियो में शेर ने घात लगाकर एक भैंसे का शिकार किया और उसे दबोच लिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसके साथी उसे बचाने के लिए वहां पहुंच गए और शेर को उठाकर ऐसा पटका कि वह तुरंत वहां से ‘नौ-दो-ग्यारह’ हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर भैंसे का शिकार करने के लिए घात लगाए हुए है और आखिरकार उसे पकड़ ही लेता है, जिसके बाद एक दूसरा शेर भी उसकी मदद के लिए वहां पहुंच जाता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड के बाद पासा उल्टा पड़ जाता है।
भैसें को कराहता देख अचानक दो भैंसे कहीं से वहां आ जाते हैं और उसमें से एक भैंसा तेजी से दौड़कर शेर को अपनी सींग से उठाकर पटक देता है। इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो वह दोबारा शेर को अपनी सींग से उठाता है और नीचे पटक देता है। अब एक भैंसे द्वारा ऐसी बेइज्जती देख शेर तुरंत ही वहां से निकल लेता है।
ये भी पढ़े :
# 500 के नोट का छुट्टा करवाने के लिए खरीदा था लॉटरी टिकट और खुल गई किस्मत, जीते 12 करोड़
# VIDEO : सब्जी की दुकान पर बैठे इस बंदर का अंदाज होने लगा वायरल!
# वैज्ञानिकों के लिए खोज का विषय बना 87 साल का यह शख्स! 67 साल से ना नहाने के बावजूद है स्वस्थ
# प्रपोज करने के लिए लड़के ने बनवाई 4 करोड़ की रिंग और सामने आ गया गर्लफ्रेंड का घिनौना सच!
# सोने-चांदी की कीमत में आई गजब की तेजी, 50 हजार पर पहुंच गया सोना तो चांदी में बढ़े 1450 रुपए