युवक के पेट से डॉक्टर ने निकाली 63 स्टील की चम्मच, देख मेडिकल स्टाफ के उड़े होश
By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Sept 2022 09:34:49
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से स्टील की 63 चम्मच निकाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदी है। जिसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। जनपद शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में विजय को लगभग पांच महीने पहले भर्ती कराया गया था। जहां उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकाली। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा पहली बार देखा गया। युवक के पेट से चम्मच निकलने से परिजन भी हैरान हैं। हर कोई सोच रहा कि पेट में चम्मच गए कैसे? फिलहाल मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।
न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का कहना है कि सबसे पहले मरीज की जान बचाना है। मरीज की हालत अभी खतरे में है, इसलिए जब तक मरीज सामान्य नहीं हो जाता, तब तक वह इस मामले में मीडिया के सामने नहीं आएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए विजय के भांजे अखिल चौधरी ने बताया की हमारे मामा जी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था। वहां उन्हें चम्मच खिलाई। चम्मच खाने के बाद उन्हें दिक्कत हुई उसके बाद हमने उनका ऑपरेशन कराया। हालांकि पीड़ित द्वारा अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लिहाजा पेट मे इतनी संख्या में चम्मच का मिलना एक रहस्य बना हुआ हैं।
ये भी पढ़े :
# UP News: लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत, 6 की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा घायल