इस गाँव मे कोई भी नही है गरीब, हर घर के बाहर खड़ी है करोड़ों की सुपरकार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 June 2021 1:31:36
गाँवों का नाम आते ही जेहन में झोपड़ियां, खेत और खेती करते किसान आना शुरू हो जाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है उसे दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। इस गांव में कोई भी शख्स गरीब नहीं है। सभी आलीशान घरों में रहते हैं। साथ ही सबके घरों के बाहर महंगी से महंगी गाड़ियां लगी रहती है। इस गांव को नार्थ यूके का 'Knightsbridge' कहा जाता है।
मेनचेस्टर इवनिंग न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गांव अचानक चर्चा में आ गया है। इस गांव में रहने वाला कोई भी इंसान गरीब नहीं है। इस गांव की सड़कों पर आपको लम्बोर्गिनी , बुगाटी, मैकलेरंस से लेकर लाखों-करोड़ों की रेयर विंटेज कार दौड़ती नजर आ जाएगी। इतना ही नहीं इस गांव में हर घर की कीमत 8 करोड़ रुपए से ऊपर है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यहां रहने वाले लोग ऐसा क्या काम करते हैं? दरअसल, ये अपने घर पर खड़ी इन गाड़ियों की तस्वीरें खींचने के बदले लोगों से पैसे लेते हैं। बता दे, इन दिनों कार स्पॉटिंग ट्रेंड में है। इसमें लोग महंगी गाड़ियों की तस्वीरें लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। स्पोर्ट्सकार लवर्स इन गाड़ियों की तस्वीरें लेने दूर-दूर से गांव पहुंचते हैं।
वीकेंड्स पर यहां के रोड पर सारी गाड़ियां उतरती है और स्पोर्ट्सकार लवर्स वहां खड़े होकर इनकी तस्वीरें ले सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा शख्स, RPF जवान ने यूं दौड़कर बचाई जान, वीडियो वायरल