26 वर्षीय हॉट कार मैकेनिक जिसकी झलक पाने के लिए ही गाड़ी खराब करवा लेते हैं लोग!

By: Ankur Mundra Wed, 09 Mar 2022 08:40:29

26 वर्षीय हॉट कार मैकेनिक जिसकी झलक पाने के लिए ही गाड़ी खराब करवा लेते हैं लोग!

जब भी कभी गाड़ी खराब होती हैं तो उसे मैकेनिक के पास लेकर जाया जाता हैं। लेकिन क्या आपने कभी देखा हैं कि लोग जानकर के अपनी गाड़ी खराब करवाते ही और मैकेनिक के पास जाते हो। ऐसा देखने को मिलता हैं फिलीपींस में एक गैराज में क्योंकि यहां जो मैकेनिक हैं वो पुरुष नहीं बल्कि महिला हैं जिसे दुनिया की सबसे हॉट कार मैकेनिक के तौर पर जाना जाता हैं। हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय महिला टैंटिन लेगास्पी मेनेसिस की जो बल्कि 10 साल से कारों की मरम्मत का काम कर रही हैं। जब वह 15 साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार गैरेज में कदम रखा था। यहां गैराज में टैंटिन हाथों में रिंच लिए और गाड़ियां ठीक करते दिखाई देती है।

weird news,weird mechanic,worlds hottest mechanic,tantin legaspi meneses

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ियां ठीक करवाने के लिए टैंटिन के पास लोगों की लाइन लग जाती है। कई लोग तो गाड़ियां ठीक करवाने के बहाने उन्हें देखने, उनसे मिलने भी आते हैं और कहीं बाहर चलने की बात करते हैं, लेकिन टैंटिन उन्हें सीधे मना कर देती हैं, क्योंकि उनका फोकस सिर्फ उनके काम पर होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैंटिन के पास उनका खुद का गैरेज है, जहां वह काम करती हैं। उन्होंने कार मैकेनिक के तौर पर काम करने के लिए बाकायदा ऑटोमोटिव कोर्स भी किया हुआ है।

हालांकि उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि वह इस पेशे में आएं, लेकिन टैंटिन की यह जिद थी और उन्हें इस पेशे से काफी प्यार भी है। ऐसा नहीं है कि टैंटिन सिर्फ कार मैकेनिक के तौर पर ही काम करती हैं, बल्कि वह एक पार्ट टाइम मॉडल भी हैं। वह कारों को ठीक करने के साथ-साथ मॉडलिंग का काम भी बखूबी करती हैं। उन्हें अपने दोनों ही कामों से बहुत प्यार है।

ये भी पढ़े :

# राजस्‍थान: भीलवाड़ा में कुत्ते ने नोच डाला 5 साल के बच्चे का चेहरा, लगाने पड़े 100 टांके

# रूस-यूक्रेन घमासान का एक और वीभत्स नजारा, जान बचाने के लिए 80 साल की दादी चली 7 घंटे पैदल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com