यहां होली के दिन ससुराल जाना दामाद के लिए बन जाता हैं सजा, गधे पर बिठाकर घुमाते हैं पूरा मोहल्ला
By: Ankur Wed, 16 Mar 2022 5:04:44
होली का त्यौहार आ चुका हैं जिसे पूरे देशभर में अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता हैं। देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां होली के बेहद अनोखे रिवाज हैं जो कई सालों से पूरे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिवाज हैं महाराष्ट्र के बीड जिले में जिसे जानकर आपको बहुत हैरानी होगी। यहां दामाद के लिए होली पर ससुराल जाना सजा बन जाता है। यहां रंग लगाने के बाद दामाद को होली के दिन गधे पर बिठाकर पूरा मोहल्ला घुमाया जाता हैं। अब जरा सोचिए कि जिस दामाद की आवभगत में आप पलक बिछाएं रखते हैं उसे गधे की सवारी कराई जाती हैं।
दामाद को होली पर गधे पर बिठाकर घुमाने के पीछे एक मजेदार किस्सा है। कहा जाता है कि आज से अस्सी साल पहले इस जिले के येवता गांव में रहने वाले देशमुख परिवार के दामाद ने रंग लगाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद शख्स के ससुर ने एक गधा बुलाया और उसे अच्छे से सजाकर पुरे गांव में घुमाया था। तब से अब तक दामाद को होली पर रंग लगवाने के लिए मनाने के लिए इस रस्म को पूरा किया जाता है। हालांकि, इस रस्म के अलावा दामाद की खूब आवभगत की जाती है।
एक बार दामाद को गधे से गांव में घुमाने के बाद उसकी खूब सेवा की जाती है। इसे मिठाइयां और पकवान खिलाए जाते हैं। साथ ही दामाद को उसकी पसंद के कपड़े दिलवाए जाते हैं। कई बार तो गधे से उतार ससुर दामाद को सोने की अंगूठी भी देते हैं। ये रिवाज बन गया है, इस कारण लोग इसे बेइजत्ती नहीं बल्कि रस्म समझ कर मानते हैं। हालांकि, कई दामाद होली के दिन वहां से भाग जाते हैं। इस वजह से उनपर नजर रखी जाती है। ताकि वो भाग ना सके।
ये भी पढ़े :
# वायरल हो रहा इस प्रोफेसर का वीडियो, स्टूडेंट के रोते हुए बच्चे को गोद में लेकर ली पूरी क्लास
# हिजाब विवाद में कूदा पाकिस्तान, कहा- सेक्युलरिज्म की आड़ में मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना
# VIDEO : झकझोर देने वाला सड़क हादसा जिसे देख आप भी कह उठेंगे ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’
# क्या आप जानते हैं कि धोखाधड़ी करने वालों को क्यों कहा जाता हैं 420? जानें इसका कारण
# The Kashmir Files पर अखिलेश का सवाल- जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं?