शिमला में सिर्फ 7 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गई 7 मंजिला इमारत, वायरल हुआ वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Oct 2021 09:13:40
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हाल में हुई बारिश बाद भूस्खलन के कारण गुरुवार शाम एक 7 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की वजह से इनकी नींव दरक चुकी थी।
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि यह घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर शाम 5:45 बजे हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
A multi-storey building collapsed in Kachighati area of #Shimla today evening.
— Diksha Verma (@dikshaaverma) September 30, 2021
Looks like it’s straight out of a movie scene 😳 pic.twitter.com/jMAYFAxuLv
बताया जा रहा है कि इमरात के गिरने से पहले लोग बाहर निकल चुके थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महज कुछ सेकंड में ऊंची इमारत जमींदोज हो जाती है।
हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसके गिरने के कारणों की तकनीकी लोगों से जांच करवाई जाएगी। आसपास के जिन भवनों को खतरा हो सकता है उन्हें प्रशासन ने खाली करा दिया है। यहां जो 8-10 परिवार थे उन्हें पुनर्वास के लिए राहत दी जाएगी।
ये भी पढ़े :
# आदमी में माइकल जैक्सन का भूत! हूबहू डांस कर शख्स ने उडाए लोगों के होश / VIDEO