पाकिस्तान की ट्रेन के AC क्लास में मिल रही सेक्स करने की सुविधा!
By: Ankur Mundra Fri, 07 Oct 2022 11:57:19
कई लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन के सफ़र का मजा लेना पसंद करते हैं। ट्रेन में आजकल तमाम तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं। खाने से लेकर सोने, नहाने जैसे कई काम ट्रेन में किए जा सकते हैं। लेकिन अगर आपको कहा जाए कि ट्रेन में आप सेक्स सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं। आपको लगा रहा होगा कि हम ये क्या कह रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान से ऐसी ही एक बात निकल कर आ रही हैं जहां ट्रेन के AC क्लास में सेक्स करने की सुविधा मिल रही हैं।
जी दरअसल, सामने आने वाली एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के टिकट सिस्टम को हैक कर लिया गया था। एक हैकर ने रेलवे के टिकट सिस्टम को हैक किया और इसके बाद उसने ऐसा कर दिया कि टिकट में 'एसी क्लास में सेक्स सर्विस उपलब्ध है' प्रिंट हो रहा था। इसको लेकर लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री रेलवे द्वारा दी जा रही इस 'सुविधा' को देखकर हैरान रह गए थे। उसके बाद जब लोगों ने टिकट्स में ऐसा टेक्स्ट देखा हो वे भड़क उठे।
हालाँकि, जब कई टिकट्स में 'एसी क्लास में सेक्स सर्विस उपलब्ध है' लिखा होने की बात सामने आई तब यात्रियों ने टिकट बुकिंग कार्यालय में हंगामा करते हुए विरोध जताया। जी हाँ और यात्रियों ने इस बारे में रेलवे टिकट मैनेजमेंट को भी सूचित किया था। उसके बाद, रेलवे अपने टिकट सिस्टम में सुधार करने में जुट गया, लेकिन सब कुछ ठीक होने से पहले पाकिस्तान रेलवे का यह टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब यह किस्सा लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
ये भी पढ़े :
# डॉक्टर की इस हैंडराइटिंग पर यकीन करना हो रहा मुश्किल, बना चर्चा का विषय
# VIDEO : जंग का अखाड़ा बना शादी का मंडप, दूल्हा-दुल्हन में हुई हाथापाई
# अपने कुत्ते पर दिल खोलकर पैसे खर्च करती हैं ये लड़की, प्लेन से जाती हैं उसके लिए शॉपिंग करने