जमकर ट्रेंड में हैं RRR के रामचरण लुक वाली गणपति बप्पा की मूर्ति, कीमत लगभग 10 हजार
By: Ankur Mundra Tue, 30 Aug 2022 8:04:30
कल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्यौहार देशभर में मनाया जाना हैं जिसका उत्साह कई दिनों पहले से देखा जा रहा हैं। कल घर-घर में गणपति जी की स्थापना की जाएगी और इसके लिए बाजार में बहुत पहले से ही मूर्ती की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी बाजार में कई अनोखी मूर्तियां देखने को मिली। इसमें सबसे अलग अंदाज में मिली एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म RRR के हीरो राम चरण के लुक वाली गणपति जी की मूर्ती जो जमकर ट्रेंड में हैं और इनकी एडवांस बुकिंग की गई हैं।
आपको बता दें कि आरआरआर दो रियल लाइफ के क्रांतिकारियों - कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारमन - का एक काल्पनिक कहानी है, जिसे जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी ने निभाया है। इस फिल्म में राम का चरित्र रामायण के भगवान राम के समान ही है, जबकि भीम का ब्रिटिश सेना से लड़ने में मदद करता है। गणेश चतुर्थी के लिए अभिनेता के इस योद्धा लुक को लिया गया है और अभिनेता के फैन क्लब ने गणपति की मूर्ति की तस्वीरें साझा कीं, जहां देवता आरआरआर फिल्म के हीरो की तरह उड़ते हुए भागते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बारे में दिल्ली की मूर्तिकार कहती हैं कि उन्होंने और उनके समूह ने पिछले महीने में ऐसी 50 मूर्तियां बनाईं और सभी कुछ ही दिनों में बिक गईं। "हमने उनकी कीमत लगभग 10,000 रखी है। जी दरअसल आरआरआर गणपति की मूर्तियों को लोगों ने समाप्त होने से पहले ही बुक कर लिया और ये सबसे अधिक डिमांड में हैं।