इस मुस्लिम दंपती ने दिखाई धार्मिक एकता, तिरुपति बालाजी मंदिर में दिया 1.02 करोड़ का दान
By: Ankur Mundra Fri, 23 Sept 2022 11:41:21
भारत एक ऐसा देश हैं जहां विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं। देश में कई बार ऐसा माहौल बनता हैं जब धर्म को लेकर लोग आमने-सामने हो जाते हैं। लेकिन वहीँ देश में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो धार्मिक एकता का उदाहरण पेश करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं तिरुपति बालाजी मंदिर से जहां एक मुस्लिम दंपती ने धार्मिक एकता दिखाते हुए 1.02 करोड़ का दान दिया हैं।
चेन्नई के रहने वाले अब्दुल गनी और उनकी पत्नी सुबीना बानो ने मंदिर को ये बड़ा दान दिया है। अब्दुल गनी एक व्यापारी हैं। कारोबारी अब्दुल गनी ने इससे पहले भी मंदिर को दान दिया था। मुस्लिम दंपती ने 35 लाख रुपए का रेफ्रिजरेटर दान दिया था जिससे तिरुपति बालाजी मंदिर में सब्जियों को सड़ने से बचाया जा सके। साल 2020 में कोराना काल के दौरान कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए एक ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर दान दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम दंपती द्वारा दिए गए दान के पैसे में 87 लाख रुपए पद्मावती रेस्ट हाउस के फर्नीचर और बर्तनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके अलावा बचे दान के 15 लाख रुपये को एसवी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट को दिया जाएगा। एसवी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट हर दिन श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन करवाता है। मुस्लिम दंपती ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी को चेक के रूप में 1.02 करोड़ रुपए दिए। मंदिर की तरफ से मुस्लिम दंपती को प्रसाद दिया गया।