डेयरिंग दादी! वायरल हो रहा बुजुर्ग महिला का कार चलाना, CM शिवराज ने भी की तारीफ
By: Ankur Fri, 24 Sept 2021 5:15:55
एक उम्र के बाद इंसान के काम करने की क्षमता सिमित हो जाती हैं और कुछ काम ऐसे होते हैं जो वे नहीं कर पाते हैं। खासतौर से ड्राइविंग ज्यादा उम्र के लोगों को तकलीफ आती हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के देवास से एक अनोखा वीडियो सामने आ रहा हैं जिसमें एक 90 साल की बुजुर्ग डेयरिंग दादी को तेज रफ्तार में कार चलाते हुए देखने को मिल रहा हैं। इस वीडियो में नजर आ रहीं बुजुर्ग रेशमी बाई तंवर हैं जो 90 की उम्र में गाड़ी चलाकर दूसरे बुजुर्गों को सीखते रहने का संदेश दे रही हैं।
दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 23, 2021
उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए! https://t.co/6mmKN2rAR2
यह वीडियो MP के CM शिवराज सिंह चौहान तक भी पहुँच चुका है और उन्होंने इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'दादी मां ने सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी रुचि पूरी करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। चाहे कितनी भी उम्र हो इंसान के भीतर जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए।'
रेशम बाई तंवर का कहना है कि ''उनकी उम्र भले ही 90 साल है। लेकिन फिर भी उन्हें गाड़ी चलाना बहुत अच्छा लगता है।'' केवल यही नहीं बल्कि उनका कहना है कि ''मेरी उम्र 90 साल है। मुझे गाड़ी चलाना बहुत अच्छा लगता है। मैंने बहुत बार गाड़ी चलाई है। मैंने पहले ट्रैक्टर भी चलाया है।'' आप देख सकते हैं 90 साल की बुजुर्ग इस तरह से ड्राइविंग कर रही हैं कि उन्हें देखकर लग रहा है कि वह ड्राइविंग में एक्सपर्ट हैं। उनकी वेशभूषा काफी साधारण है और अब रेशमी बाई तंबर का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़े :
# अनोखी बकरी जिसे पसंद हैं मछली खाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इसका वीडियो
# इस कारण मुसीबत में फंसा ‘द कपिल शर्मा शो’, ड्रग्स केस में एक्टर गौरव दीक्षित को मिली जमानत
# ये 7 तरह की चाय नहीं बढ़ने देगी आपकी तोंद
# बाजार का नहीं घर पर ही तैयार करे प्रोटीन पाउडर, बनाने का ये है आसान तरीका