लेस्बियन बेटी में बच्चे पैदा करने की दिलचस्पी जगाना चाहती थी मां, लगवा दिया स्पर्म का इंजेक्शन

By: Ankur Sun, 20 June 2021 2:35:49

लेस्बियन बेटी में बच्चे पैदा करने की दिलचस्पी जगाना चाहती थी मां, लगवा दिया स्पर्म का इंजेक्शन

मां और बेटी का रिश्ता दोस्तों से भी बढ़कर माना जाता हैं जो एक-दूसरे से अपने सुख-दुख को साझा करती हैं। अपने कंटेट के लिए विवादित ब्रिटेन का एक रियलिटी टीवी शो एसमदर्ड एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया हैं जिसका कारण बनी मां-बेटी की एक अनोखी जोड़ी। इस शो में मां-बेटी की वैसी जोड़ियों के बारे में दिखाया जाता है, जो एक-दूसरे के काफी करीब हैं। लेकिन इस बार एसमदर्ड शो एक लेस्बियन कपल और उसकी मां के वजह से काफी चर्चा में है।

दरअसल, शो के प्रोमो में लॉरेन नाम की महिला बताती हैं कि उन्हें अपनी मां के वजह से बेहद अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। लॉरेन की मां को जब इस बात का एहसास हुआ कि उनकी बेटी लेस्बियन होने के कारण बच्चे पैदा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, तो उन्होंने लॉरेन को स्पर्म इंजेक्शन लगा दिया। लॉरेन ने बताया कि उनकी मां अक्सर ये कहती हैं कि वे मेरे बच्चों को देखना चाहती हैं और उनके साथ खेलना चाहती हैं। हम हमेशा इस बारे में बात करते रहते हैं। शायद इसी वजह से उनके दिमाग में स्पर्म इंजेक्शन लगाने का ख्याल आया था।

लॉरेन ने कहा कि मेरी पार्टनर को जब इसके बारे में पता चलता, तो वो मुझे उन्हें छोड़ सकती थी। हालांकि, इस स्थिति से मैं किसी तरह निकल गई और मेरी तबियत पर भी इस इंजेक्शन का कोई खास असर नहीं पड़ा। वहीं इस मामले में लॉरेन की पार्टनर लारा कहती हैं कि लॉरेन और उनकी मां के बीच करीबियों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि मैंने दो महिलाओं से शादी कर ली है। मुझे कई बार ऐसा लगता है कि मैंने लॉरेन और उसकी मां के साथ भी रिश्ते में आ चुकी हूं। लॉरा कहती हैं कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक पोलिगेमिस्ट रिश्ते में हूं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : बर्गर के 50 पैसे लिए ज्यादा तो Burger King India पर लगा 6000 रुपए का हर्जाना

# हरियाणा: चरखी दादरी के इन 3 गांवों में कोरोना नहीं रख सका अपने कदम, संक्रमण का एक भी मामला नहीं

# World Test Championship में भारत की जीत को लेकर पूनम पांडे ने दिया विवादित बयान, बोलीं 'इंडिया जीती तो मैं स्ट्रिप उतार...'

# Father’s Day 2021: रणबीर कपूर से लेकर हिना खान तक, कोरोना काल में इन सेलेब्स ने खोया अपने पिता को

# पंजाब : 1.14 प्रतिशत रही राज्य में कोरोना संक्रमण दर, 600 नए मामले, 31 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com