अब महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की हमशक्ल बहन..., वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Jan 2025 1:34:26

अब महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की हमशक्ल बहन..., वीडियो

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। चिमटे से लेकर मोर पंख तक की अनोखी घटनाओं और मोनालिसा व हर्षा जैसी हस्तियों की एंट्री ने मेले को और भी चर्चित बना दिया है। इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है मोनालिसा की खूबसूरती और उनकी अदाओं ने। उनकी हिरणी जैसी आंखें और मुस्कान ने मेले में मौजूद लोगों के दिल जीत लिए।

मोनालिसा की हमशक्ल बहन का वीडियो हुआ वायरल

अब कुंभ में मोनालिसा की ही तरह दिखने वाली उनकी हमशक्ल बहन शिखा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस लड़की को लोग मोनालिसा समझने की भूल कर रहे थे, लेकिन अब मोनालिसा और उनकी हमशक्ल शिखा ने एक वीडियो के जरिए रिश्ते की सच्चाई सबके सामने रखी है। वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है और दोनों बहनों की एक साथ मौजूदगी की जमकर तारीफ हो रही है।

मोनालिसा ने बताई सच्चाई

मोनालिसा ने वीडियो में खुलासा किया कि वायरल हो रही लड़की उनकी चाचा की बेटी इशिका है। इशिका ने भी कहा कि जब वह कुंभ मेले में मालाएं बेचने जाती है, तो लोग अक्सर उसे मोनालिसा समझ लेते हैं। दोनों बहनों की इस सादगी और सच्चाई ने लोगों को हैरान कर दिया है। अब कुंभ में हर तरफ बस मोनालिसा और उनकी हमशक्ल शिखा के चर्चे हो रहे हैं। आगे शिखा कहती हैं कि मैं मोनालिसा नहीं हूं, मैं इनके छोटे काका की लड़की हूं और ये मुझसे बड़ी हैं। बातचीत करते हुए ही मोनालिसा की बहन ने अपना नाम इशिका बताया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसके वायरल होने की वजह है इशिका का मोनालिसा का हूबहू हमशक्ल होना। यूजर्स अब वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

मोनालिसा और उनकी हमशक्ल शिखा के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही, इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है।

लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "ये सब छोड़ो, अपने माला वाले काम पर ध्यान दो। कुंभ खत्म होने पर कोई पूछेगा भी नहीं तुम्हें।" वहीं, एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "इसे पूछो कि मोनालिसा को जानती भी है ये?"

हालांकि, कई यूजर्स ने तारीफ भी की। एक ने लिखा, "कुछ भी कहो, दोनों बहनें खूबसूरत तो हैं।" वीडियो पर आ रहे ऐसे मिलेजुले रिएक्शन्स ने इसे और भी चर्चा का विषय बना दिया है।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी हर्षा रिछारिया, अखाड़ा परिषद का समर्थन मिलने के बाद किया बड़ा ऐलान

# हर्षा रिछारिया को महाकुंभ में स्नान नहीं करने देंगे चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े: स्वामी आनंद स्वरूप

# महाकुंभ में 50 साल के पहलवान बाबा बने चर्चा का केंद्र, बोले- एक हाथ से कर सकता हूं 10,000 पुशअप

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com