लॉकडाउन कर्फ्यू तोड़ने की मिली ऐसी सजा कि निकल गई शख्स की जान, पानी लेने के लिए निकला था बाहर
By: Ankur Thu, 08 Apr 2021 2:29:35
कोरोना पूरे विश्व में फैल रहा हैं और इसको लेकर सभी जगह पाबंदियां लगाई जा रही हैं। फिलीपींस में भी कोरोना के चलते लॉकडाउन कर्फ्यू लगाया गया हैं। लेकिन यहां एक शख्स को लॉकडाउन कर्फ्यू तोड़ने की ऐसी सजा मिली की उसकी जान ही चली गई। सजा के तौर पर उससे सैकड़ों उठक-बैठक लगवाई गई। उठक-बैठक लगाने के कारण इस शख्स की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी जान चली गई। इस 28 वर्षीय शख्स का नाम डेरेन था जो फिलीपींस के मनीला प्रांत का रहने वाला हैं। उठक-बैठक लगाने से डेरेन की हालत ऐसी हो गई थी कि वो बाथरूम में भी रेंगते हुए गया। डेरेन की बहन एड्रियान ने इस मामले में जांच की मांग की है। ये घटना एक अप्रैल की बताई जा रही है। अब इस मामले को लेकर पुलिस पर दबाव बन गया है।
खबरों के मुताबिक, ये शख्स पानी लेने के लिए निकला था। लेकिन लॉकडाउन होने के वजह से उसे एक लोकल ग्रुप ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए। पुलिस स्टेशन में डेरेन को सैकड़ों उठक-बैठक लगानी पड़ी। इसके बाद जब डेरेन घर पहुंचा, तो अपनी पत्नी को बताया कि उसे काफी दर्द हो रहा है। जीएमए न्यूज के साथ बातचीत में डेरेन की पत्नी ने बताया कि डेरेन को दिल की समस्या थी और वो काफी तकलीफ में थे।
डेरेन की पत्नी ने जब उससे पूछा कि आप चल क्यों नहीं पा रहे हैं, तो उसने कहा कि पुलिस वालों ने मुझे पहले 100 उठक-बैठक लगाने को कहा था, लेकिन उन्हें 300 उठक-बैठक लगाना पड़ा। सैकड़ों उठक-बैठक लगाने से उनकी हालत खराब हो गई। डेरेन को 100 के बजाए 300 उठक-बैठक इसलिए लगाने पड़ गए कि वहां सजा पाए और लोग उठक-बैठकर के दौरान एक लय में नहीं थे, जिसके वजह से पुलिसवाले उनकी सजा बढ़ाए जा रहे थे।
ये भी पढ़े :
# धूप में बैठे कबूतर के साथ बच्चे ने बालकनी से किया कुछ ऐसा, वीडियो दिल जीत लेगा आपका
# हाथी के बच्चे को कंधे पर लेकर दौड़ा शख्स, वीडियो देख लोग बोले '...असली बाहुबली'
# अनोखी जोड़ी जिसमें 2 फ़ीट का दूल्हा और 4 फ़ीट की दुल्हन, शादी के हुए चर्चे
# लोगों के रक्त से अपनी प्यास बुझाने में लगा है झारखंड का यह खूनी पेड़