Viral Video: बुलडोजर लेकर ATM लूटने पहुंचे चोर, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
By: Priyanka Maheshwari Tue, 26 Apr 2022 12:42:49
एटीएम लूटने के लिए चोर तरह-तरह के जुगाड़ करते है। ताजा मामला कुछ ऐसा ही है। महाराष्ट्र के सांगली में चोरों ने एटीएम मशीन ( ATM Machine) लूटने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी से बचने के लिए चोरों ने जेसीबी मशीन से पूरी एटीएम मशीन उखाड़ ली और फरार हो गए।` Viral Stringer नाम यूट्यूब पर यह वीडियो अपलोड किया गया है। उन्होंने कैप्शन में बताया, यह घटना 23 अप्रैल की रात हुई। एक्सिस बैंक एटीएम के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम में दाखिल होता है, फिर तुरंत बाहर चला जाता है। इसके बाद चोर बुलडोजर की मदद से बूथ का दरवाजा तोड़ता है और एटीएम मशीन को बाहर खींच लेता है। बताया गया कि मशीन में 25 लाख रुपये कैश था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है!
पिछले हफ्ते, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक हार्डवेयर की दुकान को लूटने के बाद चोर को नाचते हुए नजर आ रहा था। यह घटना पुलिस अधीक्षक के आवास के पास हुई। दुकान के मालिक अंशु सिंह ने बताया कि चोर ने सारा कैश और हजारों रुपये का सामान चुरा ले गया। हालांकि, बाद में दुकान के सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।
Thief started dancing inside the shop after stealing from a hardware shop in Chandauli, Uttar Pradesh.
— I Love Siliguri (@ILoveSiliguri) April 19, 2022
Did he loot a big amount or did his phone rang? 🤔 pic.twitter.com/mBKQPKiWWu