नवरात्रि के पहले दिन जन्मी अनोखी बच्ची, लोग कह रहे 'मां दुर्गा', देखें वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 02 Apr 2022 10:09:00

नवरात्रि के पहले दिन जन्मी अनोखी बच्ची, लोग कह रहे 'मां दुर्गा', देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नवरात्रि के पहले दिन एक अनोखी बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची की अंगुलियों पर मेहंदी लगी हुई है। इस अनोखी बच्ची के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं। डॉक्टर भी हैरान रह गए। वे जरूरी जांच और देखभाल के बाद बच्ची को जब मां जूही विश्वास और पिता सौरभ विश्वास के पास लेकर आए तो केंद्र पर खुशियां छा गईं। वहां मौजूद स्टाफ और लोग इस बच्ची को लेकर चर्चाएं करने लगे। ये खबर इस कदर फैली कि आसपास के लोग भी बच्ची को देखने स्वास्थ्य केंद्र पर जमा हो गए। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि समय से पहले जन्म होने की वजह से बच्ची की अंगुलियों पर निशान आ गए हैं।

चूंकि, शनिवार को नवरात्रि का पहला दिन था, इसलिए इस बच्ची के लिए ये दिन खास बन गया। लोगों ने कहा कि साक्षात मां दुर्गा का ही जन्म हुआ है। वहीं, बच्ची के पिता सौरभ विश्वास ने खुशी जाहिर की और कहा कि उनके घर पहले बच्चे का जन्म कन्या के रूप में हुआ है। उसके पैर और हाथो में मेहंदी लगे होने पर पिता ने कहा कि ये देवीय नक्षत्रों के मिलन से हुआ है। यह देवी का रूप है।

दूसरी ओर, रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर डॉ हर्ष पटेल ने कहा कि मेडिकल साइंस में अक्सर ये होता है। मेहंदी के लगे होने का मतलब है कि बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है। उन्होंने कहा की समय पूर्व होने वाली प्रसूति के कारण नवजात में इस तरह के निशान देखे जा रहे हैं। लेकिन, कुछ हफ्तों में यह निशान दूर हो जाएगा।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com