सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, सोशल साइट एक्स पर जितेंद्र कुमार नाम के एक यूजर का पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने एक गाय और तेंदुए की तस्वीर साझा की है, जिसमें मां-बेटे के अटूट रिश्ते की एक अनोखी कहानी बयां की गई है।
गाय के पास आकर बैठता है तेंदुआ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में यूजर ने दावा किया है कि हर रात एक तेंदुआ एक खास गाय के पास आता है। हैरान करने वाली बात यह है कि तेंदुआ न सिर्फ गाय के पास बैठता है, बल्कि उससे लिपटकर सोता भी है।
गाय के मालिक को इस अनोखी घटना का तब पता चला जब उसने तबेले में सीसीटीवी कैमरा लगवाया। कैमरे की फुटेज देखने पर उसने देखा कि तेंदुआ रोजाना रात में उसकी गाय के पास आता है और कभी-कभी उससे लिपटकर भी रहता है।
जब मालिक ने इस रहस्यमयी व्यवहार की वजह जानने के लिए गाय के पिछले मालिक से पूछताछ की, तो उसे चौंकाने वाली सच्चाई पता चली। दरअसल, यह तेंदुआ इसी गाय को अपनी मां मानता है, जिससे उसका एक अनोखा और भावनात्मक जुड़ाव है।
गुजरात में एक आदमी ने गाय खरीदी। रात में उसे लगातार कुत्तों के भौंकने की आवाज़ सुनाई दी, इसलिए उसने CCTV कैमरे लगवाए। उसे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि हर रात एक तेंदुआ आता था और गाय के पास बैठता था। पिछले मालिक से पूछताछ करने पर उसे पता चला कि इस तेंदुए की माँ को तब मार दिया गया था 👇 pic.twitter.com/QFkFrEisqG
— जितेन्द्र कुमार (@HinduJitendra6) January 11, 2025
गाय को मां समझता है तेंदुआ
गाय के पिछले मालिक ने बताया कि जब यह तेंदुआ मात्र 20 दिन का था, तब उसकी मां को मार दिया गया था। अनाथ हुए इस तेंदुए को इसी गाय ने अपना दूध पिलाकर पाला और बड़ा किया। समय के साथ जब तेंदुआ बड़ा हुआ, तो वह जंगल में चला गया।
हालांकि, यह भावनात्मक रिश्ता खत्म नहीं हुआ। अब हर रात तेंदुआ वापस आता है, गाय के पास बैठता है और उसे अपनी मां की तरह मानता है।
सोशल साइट X पर इस अनोखी घटना को @HinduJitendra6 नाम के यूजर ने शेयर किया है। उनके अनुसार, यह घटना गुजरात की है। हालांकि, इंडिया टीवी इस दावे की पुष्टि नहीं करता।