बरसात की दस्तक होते ही लगभग हर जगह जो एक समस्या कॉमन हो जाती है, वो है मच्छर। वर्तमान समय में मच्छरों का आतंक देखने को मिल रहा हैं जिसकी वजह से बीमारियां फ़ैल रही हैं। लोग मच्छर भगाने के लिए कई जतन करते नजर आते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका एक अनोखा जुगाड़ देखने को मिल रहा हैं जो सभी को सकते में डाल रहा हैं। यह वीडियो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा और आप भी यह जुगाड़ आजमाने की चाह रखेंगे।
जुगाड़ ऑफ द ईयर... pic.twitter.com/u4bTgtNTRp
— Arvind Chotia (@arvindchotia) September 5, 2022
मच्छर अपने साथ मलेरिया से लेकर डेंगू तक जैसी भंयकर बीमारी लाता है। मच्छर भगाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट और डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन फिर ये भागने के नाम नहीं लेते और हमारा सारा खून चूस जाते हैं लेकिन इन दिनों जो मच्छर भगाने का जुगाड़ वायरल हुआ है उसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ये जुगाड़बाज एक छोटा नोबेल पुरस्कार तो जरूर मिलना चाहिए।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरा है जिसके भीतर मवेशी रखे हैं और एक फर्राटा पंखा तेजी से चल रहा है और उसके पास ही नीम की पत्तियों को सुलगाया गया है, ताकि उसके धुएं से मच्छर को भगाया जा सके। उस धुएं को कमरे के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए बगल में टेबल फैन लगा दिया गया है और फिर जैसे-जैसे पंखा घूमता है, उसके साथ धुआं भी इधर से उधर फैलने लगता है जिससे कोने में छुपे मच्छर खत्म हो जाएं।’