इस छोटे से जानवर ने कर दिया शेरनी को परेशान, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
By: Ankur Thu, 20 Jan 2022 5:42:16
जंगल में जिसका राज चलता हैं वो हैं शेर जिसकी एक दहाड़ से पूरे जंगल में सन्नाटा छा जाता हैं। जंगल में शेर के सामने किसी शिकार की जवाब देने की हिम्मत नहीं हो पाती है। लेकिन कहा जाता हैं ना जब बात अपनी जान पर आ जाए तो निर्बल में भी जान आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला जहां छोटे से जानवर ने शेरनी को परेशान कर दिया। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर geosafaris नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में छोटे से जीव की जानकारी देते हुए उसे हनी बेजर (Honey Badger) बताया है। इसे सबसे निडर जानवर माना जाता है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के रास्ते शेर और उसका परिवार कहीं जा रहा होता है। तभी दो हनी बेजर उसके रास्ते में आ जाते हैं। वीडियो देखने के बाद आपको लगेगा कि ये छोटे जीव तो आज शेरों का निवाला तो बनकर ही रहेंगे। लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा नजारा सामने आता है, जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। हनी बेजर के सामने शेरनी ढीली पड़ जाती है और यह छोटा सा जीव उसे परेशान करने लगता है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हनी बेजर ने शेरनी से कहा होगा कि मुझसे लड़ना चाहती है, मैं नहीं डरता तुझसे।’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘छोटा समझकर भिड़ने की भूल मत करना, क्योंकि मुझे किसी का डर नहीं लगता।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, हनी बेजर ने शेरनी की नाक में दम कर दिया।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : भैंसे के सामने नहीं टिक पाया शेर, सींग से उठाकर दी पटकनी, भागता नजर आया जंगल का राजा
# 500 के नोट का छुट्टा करवाने के लिए खरीदा था लॉटरी टिकट और खुल गई किस्मत, जीते 12 करोड़
# VIDEO : सब्जी की दुकान पर बैठे इस बंदर का अंदाज होने लगा वायरल!
# वैज्ञानिकों के लिए खोज का विषय बना 87 साल का यह शख्स! 67 साल से ना नहाने के बावजूद है स्वस्थ
# प्रपोज करने के लिए लड़के ने बनवाई 4 करोड़ की रिंग और सामने आ गया गर्लफ्रेंड का घिनौना सच!