चमत्कार! बेटे के शव को दुलारते हुए मां कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, और चलने लगी मासूम की सांसें

By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 June 2021 11:11:09

चमत्कार! बेटे के शव को दुलारते हुए मां कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, और चलने लगी मासूम की सांसें

हरियाणा से बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है यहां, एक मां की करुण पुकार भगवान ने सुन ली और उसके मृत बेटे की सांसे वापिस लौटा दी। मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ का है। परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। मां अपने बेटे के सिर को चूमते हुए बार-बार कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, उठ जा। तभी उसके शरीर में हरकत होने लगी। 26 मई की रात को ही बच्चे को रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उसके बचने की सिर्फ 15 फीसदी उम्मीद है। इलाज शुरू हुआ। तेजी से रिकवरी हुई और अब वह पूरी तरह ठीक होकर मंगलवार को घर पहुंच गया।

बेटे को टाइफाइड हो गया था

हितेश और उनकी पत्नी जाह्नवी ने बताया कि उनके बेटे को टाइफाइड हो गया था। उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे। 26 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वे शव लेकर बहादुरगढ़ लौट आए। बच्चे की मां जाह्नवी और ताई अन्नू रोते हुए मासूम को बार-बार प्यार से हिलाकर जिंदा होने के लिए पुकार रही थीं। कुछ देर बाद पैक हुए शव में हरकत महसूस हुई। इसके बाद पिता हितेश ने बच्चे का चेहरा चादर की पैकिंग से बाहर निकाला और उसे मुंह से सांस देने लगे। पड़ोसी सुनील ने बच्चे की छाती पर दबाव देना शुरू किया, जैसा इन लोगों ने फिल्मों में देखा था। इस बीच बच्चे ने अपने पापा के होंठ पर दांत गड़ा दिए।

बच्चे के दादा विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने शव को रातभर रखने के लिए बर्फ और सुबह दफनाने के लिए नमक का इंतजाम कर लिया था। मोहल्ले वालों को सुबह श्मशान घाट पर पहुंचने को कह दिया था।

गांव में खुशी का माहौल

बच्चे के पिता हितेश अपने होंठ पर बेटे का दिया जख्म दिखाकर खुशी मना रहे हैं। वहीं, दादा विजय इसे चमत्कार बता रहे हैं। मां ने कहा कि भगवान ने उनके बेटे में फिर से सांसें डाली हैं। इससे परिवार ही नहीं, पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली : संक्रमण जरूर कम हुआ लेकिन फिर बढ़ी मौतों की संख्या, 0.27 फीसदी रही पाजिटिविटी रेट

# Khatron Ke Khiladi 11: रोहित शेट्टी के शो में कोरोना की एंट्री, कंटेस्टेंट Anushka Sen हुईं कोविड पॉजिटिव

# पटरी पर लौटी ट्रेन व्यवस्था, फिर से शुरू हो रही ये 10 स्पेशल ट्रेन; 8 के फेरों में की बढ़ोतरी, देखे लिस्ट

# अनार से जुड़े हैं सेहत के तार, हर बीमारी में हमें संभालकर फिर से कर देता है मजबूती से खड़ा!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com