अहमदाबाद: फेमस फोक सिंगर उर्वशी रादादिया पर बरसे नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Nov 2021 6:47:24
सोशल मीडिया पर नोटों की बारिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है। जहां, 15 नवंबर को तुलसी विवाह के आयोजन में गुजरात की फेमस फोक सिंगर उर्वशी रादादिया परफार्म कर रहीं थीं। तब उन पर बड़े बर्तन भर-भरकर नोटों की बारिश हुई। उर्वशी पर नोटों की बारिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि उर्वशी की परफॉर्मेंस के दौरान एक शख्स पीछे से आता है और उन पर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश करने लगता है। स्टेज पर चारों तरफ सिर्फ नोट बिखरे हुए हैं। ऑडियंस में मौजूद लोग भी सिंगर पर नोटों की बौछार कर रहे हैं।
उर्वशी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'श्री समस्त हीरावाडी ग्रुप की ओर से तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर लोक डायरा (भजन कार्यक्रम) का आयोजन किया गया था। आप सभी के अमूल्य प्रेम के लिए दिल से आभार।'
बता दे, उर्वशी रादादिया को काठियावाड़ की कुक्कू के नाम से भी जाना जाता है। वे अपने 'नगर नंद जी ना लाल' गाने के लिए जानी जाती हैं। उर्वशी अहमदाबाद में पली बढ़ी हैं, उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में कर दी थी। उनकी गिनती टॉप फोक गुजराती सिंगर्स में होती है। उर्वशी का बचपन से IAS बनने का सपना था, लेकिन परिवार की जिम्मेदारी की वजह से उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई।
ये भी पढ़े :
# आगरा: आस्था का अनोखा मामला, डॉक्टर को करना पड़ा भगवान के टूटे हाथ का प्लास्टर
# पालतू जानवरों के लिए आया अनोखा डिवाइस, जब चाहे तब अपने मालिक से कर सकेंगे वीडियो कॉल
# ऑस्ट्रेलिया में मिली जहरीली मकड़ी जिसका डंक 15 मिनट में ले सकता है इंसान की जान