अनोखा मामला! बॉयफ्रेंड के मरने के बाद उसकी डेड बॉडी से स्पर्म लेकर प्रेग्नेंट हुई गर्लफ्रेंड
By: Ankur Wed, 30 June 2021 09:26:48
इस दुनिया में कई बार ऐसी अनोखी बातें देखने को मिलती हैं जो सोच से परे होती हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें बॉयफ्रेंड के मरने के बाद उसकी डेड बॉडी से स्पर्म लेकर गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हो गई। यह मामला स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का दो बार खिताब जीतने वाले विंटर ओलंपियन एलेक्स पुलिन और उनकी गर्लफ्रेंड से जुड़ा हुआ हैं। एलेक्स पुलिन की पिछले साल एक हादसे में मौत हो गई थी। अब उनकी गर्लफ्रेंड पुलिन की डेड बॉडी से स्पर्म लेकर प्रेग्नेंट हुई हैं। एलीडे बताती हैं कि क्वींसलैंड शहर के कानून के अनुसार किसी भी इंसान की मौत के 36 घंटों बाद तक स्पर्म को कलेक्ट किया जा सकता है।
पुलिन की गर्लफ्रेंड एलीडे व्लुग ने पुलिन की मौत के 24 घंटे बाद स्पर्म कलेक्ट कर लिया था। बॉयफ्रेंड की मौत के एक साल बाद एलीडे उनके बच्चे को जन्म देंगी। दरअसल, जुलाई 2020 में ऑस्ट्रेलिया में एलेक्स की हादसे में मौत हो गई थी। एलेक्स और एलीडे 8 सालों से रिलेशनशिप में थे। एलीडे के कहने पर डॉक्टर्स ने एलेक्स की लाश से हेल्दी स्पर्म को निकाल कर फ्रीज कर लिया था। एलीडे इस स्पर्म से आईवीएफ टेकनीक के जरिए प्रेग्नेंट हुई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म भी की है। एलीडे ने लिखा- 'मेरा बेटा अक्टूबर में आ रहा है। मैं और एलेक्स पिछले कुछ सालों से बच्चे की तैयारियां कर रहे थे। ये मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण दौर रहा है लेकिन आखिरकार मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।'
ये भी पढ़े :
# घर के नीचे कुएं से अनजान था शख्स, अचानक फर्श ऊपर उठने से हुआ खुलासा
# हरियाणा : ट्रोले की चपेट में आने से कार की हुई दुर्दशा, गाड़ी काटकर निकालने पड़े दो युवकों के शव
# Copa America : बोलीविया से जीता अर्जेंटीना, करिश्माई फुटबॉलर लियोनेल मैसी ने बनाया रिकॉर्ड
# इस पूर्व भारतीय ओपनर ने चुनी विश्व टेस्ट एकादश, कोहली नहीं पर इन 3 भारतीयों को दी जगह
# उत्तराखंड : मामूली विवाद में पति को आया पत्नी पर गुस्सा, ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दी मौत