घर की सीढ़ियों के नीचे बने सीक्रेट रूम में मिली 2 साल से लापता हुई बच्ची!

By: Ankur Mundra Fri, 18 Feb 2022 7:49:51

घर की सीढ़ियों के नीचे बने सीक्रेट रूम में मिली 2 साल से लापता हुई बच्ची!

हमारे आसपास कई बार ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जो हैरान करती हैं और इनके पीछे की सच्चाई सोचने पर मजबूर कर देती हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं न्यूयार्क के हडसन से जहां 2 साल पहले घर से लापता हुई बच्ची घर की सीढ़ियों के नीचे बने सीक्रेट रूम में मिली हैं। बच्ची साल 2019 से लापता थी। अब बच्ची की उम्र अब 6 साल हो गई है। बताया जा रहा है बच्ची का स्वास्थ्य बेहतर है। ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची को उसके जैविक माता-पिता ने अगवा कर लिया था। इस मामले को जानने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कस्टडी न मिल पाने के बाद माता-पिता ने ही अपनी चार साल की नन्ही बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे गुप्त ठिकाने में दो साल तक छिपाने में कामयाब रहे।

इस पूरे मामले के बारे में न्यूयार्क पुलिस ने बताया कि घर की सीढ़ियों के नीचे बने चैंबर से छह साल की बच्ची पैसली शुल्टिस को बरामद किया गया है और बच्ची सही सलामत और स्वस्थ है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पैसली को उसके जैविक माता-पिता किम्बर्ले कूपर और किर्क शुल्टिस ने अगवा कर लिया था। जी दरअसल इन दोनों के पास बच्ची को अपने पास रखने का कानूनी अधिकार नहीं है।

वहीं साल 2019 में कस्टडी नहीं मिलने के बाद ही पैसली गायब हो गई थी। अब पुलिस का कहना है कि अपहरण के बाद पैसली को घर के गुप्त कमरे में रखा गया, जो काफी छोटा, ठंडा व नमी वाला था। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार को उन्हें बच्ची के बारे में सुराग मिला था और घर की तलाशी के दौरान जब उन्होंने सीढ़ियों पर लगी लकड़ी हटाई, तो उन्हें बच्ची के पैर नजर आए। उसके बाद बच्ची को वहां से बाहर निकाला गया। वहीं इस मामले में बच्ची की मां का कहना है कि उसने 2019 के बाद से उसे नहीं देखा और उसे लग रहा था कि कूपर उसे लेकर पेंसिल्वेनिया भाग गया है।

ये भी पढ़े :

# अपने पतियों को छोड़ एक-दूसरे से प्यार करने लगी दो महिलाएं! देंगी अब तलाक

# जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, टूटे दुकानों के कांच, इलाके में दहशत का माहौल

# उत्तराखंड : दहेज़ में नहीं मिली बुलेट तो दे डाला तीन तलाक, ससुर ने भी की अश्लील हरकत, मामला दर्ज

# बिहार : सही पाया गया परीक्षा से पहले वायरल हुआ गणित का क्वेश्चन पेपर, DM ने दी जांच के आदेश

# अपनी ड्रेस से परेशान हुई Sunny Leone, कपड़ों में टांके-पिन मारकर चला रहीं काम; देखे वीडियो

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com