सीरियल किलर जिसने जहर का इंजेक्शन देकर अस्पताल में की 100 लोगों की हत्या

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 4:29:56

सीरियल किलर जिसने जहर का इंजेक्शन देकर अस्पताल में की 100 लोगों की हत्या

अस्पताल में मौजोद चिक्त्सकर्मी और स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए हर संभव प्रया करते हैं कि मरीज को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। लेकिन वो ही जब किसी की हत्या कर दे तो। वो भी एक नहीं बल्कि 100 के करीब। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं 100 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, ये घटना जर्मनी का है, जहां नील्स होएग्ल नाम का एक पुरुष नर्स ने लोगों को जहर का इंजेक्शन दिया। हालांकि, अब ये कातिल नर्स उम्रकैद की सजा काट रहा है।

साल 1999 से 2005 के बीच जर्मनी के दो शहरों में नर्स नील्स होएग्ल पर 38 और 62 मरीजों की हत्या के आरोप हैं। होएग्ल ने अस्पताल में आए मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया। इस सीरियल किलर के द्वारा किए गए हत्याओं को लेकर अदालत ने कहा था कि ये घटना मानवीय कल्पनाओं से बिल्कुल परे है।

weird news,weird incident,germany,serial killer,nurse niels hoegel ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, जर्मनी, सीरियल किलर, नर्स नील्स होएग्ल

साल 2015 के कोर्ट ट्रायल के दौरान नील्स होएग्ल के खिलाफ चल रहे जांच का दायरा उस वक्त बढ़ा दिया गया, जब उन्होंने 30 लोगों की जान लेने की बात कबूल कर ली। इस ट्रायल में उन्हें कत्ल के दो, कत्ल की कोशिश के दो मामलों और मरीजों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दोषी पाया गया। जांच अधिकारियों ने 130 पूर्व मरीजों की कब्र खोद कर तफ्तीश के काम को अंजाम दिया, ताकि उन्हें जहर दिए जाने की संभावना का पता लगाया जा सके।

weird news,weird incident,germany,serial killer,nurse niels hoegel ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, जर्मनी, सीरियल किलर, नर्स नील्स होएग्ल

बता दें कि साल 2005 में होएग्ले को जर्मनी के डेलमेनहोर्स्ट में एक मरीज को जहर देते हु पकड़ लिया गया था। पुलिस को इस बात का शक है कि होएग्ले ने 200 से अधिक मरीजों की जान ली होगी। हालांकि, अदालत में इस बात को साबित नहीं किया जा सका, क्योंकि होएग्ले की याददाश्त ठीक से काम नहीं कर रही है।

ये भी पढ़े :

# अमेरिकी इतिहास का 'सबसे खतरनाक' कातिल जिसने कबूला 93 महिलाओं की हत्या का जुर्म

# शख्स के अंडरवियर में समोसे छिपाने से आखिर इंग्लैंड पुलिस क्यों हुई शर्मसार, आइये जानें

# समुद्र से निकले इस जीव को देखकर सब हैरान, देखे वीडियो

# अनोखी मछली जिसका जहर हैं जानलेवा, गिरगिट की तरह बदलती है रंग

# अनोखी मसाज जिसमें तेल नहीं सांपो का होता हैं इस्तेमाल, मिलती हैं थकान और दर्द से राहत

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com