भगवान को खुश करने के लिए भिक्षु ने किया अनोखा काम, बुद्ध के चरणों में चढ़ा दी अपने सिर की बलि
By: Ankur Tue, 20 Apr 2021 5:24:30
भिक्षु लोग परमात्मा का आशीर्वाद पाने के लिए कड़ी तपस्या करते हैं और अपने जीवन में कई त्याग करते हैं। लेकिन थाईलैंड में रहने वाले 68 वर्षीय थम्माकोर्न वांगप्रीचा ने भगवान को खुश करने के लिए एक हैरान करने वाला काम किया जो कि सोच से भी परे हैं। यहां पुनर्जन्म लेने की आस में एक बौद्ध भिक्षु ने बुद्ध की चरणों में अपने ही सिर की बलि चढ़ा दी। कथित तौर पर पिछले पांच वर्षों से विचित्र अनुष्ठान बलिदान की योजना बना रहे थे। मौत का कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने बौद्ध भिक्षु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वांगप्रीचा ने अन्य पुजारियों को बताया था कि वे जल्द ही मंदिर से अपनी सेवाएं खत्म करने वाले हैं। किंतु कैसे, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी थी।
बौद्ध भिक्षु का मानना था कि भगवान बुद्ध के लिए अपने आपको त्यागने से उनकी मेरिट अच्छी होगी और उन्हें अपने नए जीवन में अध्यात्म के नए स्तर को छूने और निर्वाण को प्राप्त करने का मौका मिलेगा। बता दें बौद्ध धर्म में मेरिट एक ऐसी ऊर्जा को कहा जाता है जो अच्छे काम करने से प्राप्त होती है। इसे मोक्ष की राह से भी जोड़कर देखा जाता है।
थम्माकोर्न वांगप्रीचा गत 11 वर्षाें से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड के एक मंदिर में सेवा कर रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को सबसे पहले उनके भतीजे बूनचर्ड बूनरोड ने देखा था। बूनरोड काे वांगप्रीचा का एक पत्र भी मिला था। इस पत्र में लिखा था कि मैं भगवान बुद्ध को अपना शरीर और आत्मा समर्पित करना चाहता था ताकि प्रभु मुझे अगले जन्म में एक उच्च आध्यात्मिक के रूप में दुनिया में वापस भेज सकें। मैं पिछले पांच सालों से इसकी योजना बना रहा था।
ये भी पढ़े :
# दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए शख्स ने रचा डाली 37 दिन में 4 शादी, लिए तीन तलाक
# ‘नमो नमो जी शंकरा’ गाने पर हाथी ने लगाए ठुमके, वायरल वीडियो देख लोग बोले - 'इससे प्यार हो गया'
# मगरमच्छ की ठोड़ी को खुजाते हुए नजर आई महिला, वायरल हुआ यह हैरान करने वाला वीडियो
# यहां कोरोना से बचने के लिए ली जा रही घोड़े को दी जाने वाली दवा, जानें इसके पीछे का कारण
# कछुए का इस तरह मटकना देख दूर हो जाएगी आपके दिनभर की थकान, देखे वीडियो