सोशल मीडिया पर मर्दों को दीवाना बना रही दाढ़ी वाली महिला, वीडियो को मिलते हैं लाखों लाइक्स

By: Ankur Thu, 21 Oct 2021 5:57:21

सोशल मीडिया पर मर्दों को दीवाना बना रही दाढ़ी वाली महिला, वीडियो को मिलते हैं लाखों लाइक्स

अक्सर देखा जाता हैं कि जब भी कभी महिलाओं को अनचाहे बाल से परेशान होना पड़ता हैं तो वे तुरंत इन्हें हटाने के लिए जतन करने लगती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो दाढ़ी रखती हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मर्दों को दीवाना बना रही हैं। सोशल मीडिया पर महिला के हजारों फोलोवार्स हैं और वीडियो को लाखों लाइक्स मिलते हैं। महिला के वीडियो में उसका कॉन्फिडेंस देख लोग हैरान रह जाते हैं। आम तौर पर खूबसूरती में बाधा माने जाने वाले चेहरे के अनचाहे बालों को दिखाती हुई महिला बताती है कि काफी मेहनत करने के बाद वे अब जाकर इतना आत्मविश्वास जुटा पाई हैं कि वे खुद को इस तरह स्वीकार कर सकें।

अमेरिका की रहने वाली इस महिला के चेहरे पर मर्दों जैसी दाढ़ी है, जिसे वो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से फ्लॉन्ट करती है। महिला सोशल मीडिया पर PeekabooPumpkin नाम से है। उसने प्राकृतिक तौर बढ़ने वाली अपनी दाढ़ी को एक्सेप्ट करके इसे दुनिया के सामने फ्लॉन्ट रना शुरू कर दिया। महिला लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है और उसके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की बोल्ड फोटोग्राफ्स सेल करने वाली एडल्ट साइट OnlyFans पर भी महिला मौजूद है और मर्दों को उसकी फोटोग्राफ्स में अच्छी-खासी दिलचस्पी भी रहती है।

36 साल की महिला अपने इंस्पिरेशनल वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डालती रहती है। TikTok परउसके 51 हज़ार फॉलोअर्स हैं। उसके वीडियो को 4 लाख 74 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल जाते हैं। Adult Site OnlyFans पर भी उसका अकाउंट “hairy bearded BBW” नाम से है और अपनी बोल्ड तस्वीरें बेचकर महिला अच्छी कमाई कर लेती है। वो हर महीने कंटेंट देने के लिए करीब 900 रुपये चार्ज करती है। एक यूज़र ने तो उसे एक बार डेट के लिए भी प्रपोज़ कर दिया था। हालांकि दाढ़ी वाली महिला पहले से ही शादीशुदा है।

ये भी पढ़े :

# बीमार बच्चे से परेशान हो चुकी थी मां, चैन की नींद सोने के लिए बच्चे को पिला दिया ज़हर

# बिना ड्राइवर के चलती दिखी बाइक, वीडियो देख आनंद महिंद्रा बोले - मुसाफिर हूं यारों… ना चालक है, ना ठिकाना...

# कृति बनेंगी अमिताभ की किरायेदार! परमिश वर्मा की हुई शादी, ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ का ट्रेलर आउट

# शेरों ने कार को लिया अपने कब्जे में, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

# शादी में डांस करते-करते धड़ाम से गिरे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो देख लोग बोले - इसे कहते हैं प्यार में गिरना

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com