3 बच्चों की इस मां को लगी ऐसी सनक, शेयर कर डाली बिना कपड़ों के सिर्फ टैटू से ढंकी बॉडी

By: Ankur Mundra Tue, 19 July 2022 10:29:56

3 बच्चों की इस मां को लगी ऐसी सनक, शेयर कर डाली बिना कपड़ों के सिर्फ टैटू से ढंकी बॉडी

हर किसी के अपने कुछ शौक होते हैं जिसके लिए कुछ लोग सनकी बन जाते है और उसके लिए हद पार कर लेते हैं। आजकल कई लोगों को आपने टैटू के लिए सनकी होते हुए देखा होगा जो अपने पूरे शरीर को टैटू से भर लेते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं फ़िनलैंड में रहने वाली तीन बच्चों की मां एलेक्सांड्रा के साथ जिसने अपने टैटू की सनक के चलते सोशल मीडिया पर बिना कपड़ों के सिर्फ टैटू से ढंकी बॉडी की तस्वीर शेयर कर डाली। इस तस्वीर की वजह से लोगों के बीच एलेक्सांड्रा के चर्चे शुरू हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर एलेक्सांड्रा अक्सर ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती है। कई यूजर ने उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया। वहीं ऐसे भी कई लोग हैं, तो एलेक्सांड्रा का जमकर मजाक बनाते हैं।

तीन बच्चों की मां एलेक्सांड्रा असल में एक टैटू आर्टिस्ट है। वो अगर दूसरों की बॉडी पर आर्ट नहीं कर रही होती, तो अपनी ही बॉडी को इंक कर रही होती हैं। वो इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी नेकेड तस्वीर शेयर करती रहती है। कई बार वो टैटू फ्लॉन्ट करने के लिए बिकिनी पहन लेती है। अगर बात उसके बॉडी में की गई टैटूज की करें, तो सिर्फ चेहरा छोड़कर उसकी पूरी बॉडी इंक्ड है। अब वो अपने फैंस को समय-समय पर न्यूड स्नैप्स से ट्रीट करती रहती है।

एलेक्सांड्रा ने अपनी बॉडी पर कई तरह के टैटूज बनवा रखे हैं। इसमें पेट पर एक बड़ी सी बिल्ली का टैटू शामिल है। साथ ही उसने अपनी नाभि के नीचे एक खोपड़ी का टैटू बनवा रखा है। अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन पर एलेक्सांड्रा ने अभी तक करीब 16 लाख 30 हजार खर्च कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर जहां कई लोग उसके लुक को एडमायर करते हैं वहीं कई उसका मजाक भी बनाते हैं।

ये भी पढ़े :

# इसे कहते हैं किस्मत! महिला को लगी एक ही नंबर पर दो बार लॉटरी, जानें पूरा मामला

# ब्रेकअप के बाद भी हैं पार्टनर के लिए फीलिंग्स, इन बातों का ध्यान रख करें पैचअप

# शतरंज ओलिंपियाड के लिए ब्लैक एंड व्हाइट चेस बोर्ड की तरह पेंट कर डाला पूरा ब्रिज #VIDEO

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com