कोरोना वैक्सीन ने किया ऐसा चमत्कार जिसे देख सभी रह गए हैरान, लौट आई 9 साल पहले गई आंखों की रोशनी
By: Ankur Tue, 06 July 2021 6:24:15
कोरोना के इस कहर में वैक्सीन को ही संजीवनी के तौर पर देखा जा रहा हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही हैं ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकें। हांलाकि कई लोगों में वैक्सीन को लेकर अभी भी भ्रम हैं। इस बीच महाराष्ट्र के वाशिम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां कोरोना वैक्सीन ने गजब का चमत्कार किया हैं जिसे देख सभी दंग रह गए। यहां 9 साल पहले एक महिला की आंखों की रोशनी चली गई थी लेकिन जैसे ही उसने वैक्सीन ली वैसे ही उसकी आँखों की रोशनी आ गई।
महिला वाशिम के रिसोड इलाके के बेंदरवाडी में रहती है और महिला का नाम मथुरााई बिडवई है। बताया जा रहा है दस साल पहले उनकी आंखों में मोतियाबिंद हो गया था और इससे उनकी आंखों की पुतलियां सफेद पड़ गईं। कुछ ही समय बाद उन्हें दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया। मिली जानकारी के तहत मथुराबाई का मूल गांव जालना जिले के परतूर में है और 9 साल पहले वह अंधी हो गई। पति नहीं होने के चलते इनके रिश्तेदार इन्हें रिसोड ले आए। अब इसी बीच बीते 26 जून को महिला ने पास ही स्थित समता फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर कोविशील्ड का पहला डोज लिया। उसके बाद अचानक ही महिला को दोनों आंखों से दिखना शुरू हो गया।
महिला का कहना है पिछले 9 सालों से उन्हें बिलकुल दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन अब उन्हें सब कुछ नजर आ रहा है। मथुराबाई का कहना है, ''वैक्सीन लेने के दूसरे दिन ही मेरी एक आंख में 30 से 40 प्रतिशत तक रोशनी आ गई।'' मथुराबाई ने बताया वह वैक्सीन लेने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन रिश्तेदारों की जिद की वजह से उन्होंने वैक्सीन लगवा ली। वैसे डॉक्टरों ने वैक्सीन लेने से इस तरह के चमत्कार होने से इंकार किया है लेकिन मथुरा बाई का कहना है उन्हें अब सब दिखने लगा है।
ये भी पढ़े :
# गोरखपुर : महिला का सिर कुचलकर की गई हत्या, रात को फोन आने पर निकली थी बाहर
# भारतीय स्टेट बैंक में निकली 6100 पदों पर नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी
# हिमाचल प्रदेश वन विभाग में निकली नौकरियां, 19 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
# बाड़मेर : अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसे में गई ग्राम विकास अधिकारी की जान