दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए शख्स ने रचा डाली 37 दिन में 4 शादी, लिए तीन तलाक
By: Ankur Fri, 16 Apr 2021 9:34:24
दफ्तर से छुट्टी लेने के सभी के अपने बहाने होते हैं कोई बीमार हो जाता हैं तो किसी के कोई इमरजेंसी आ जाती हैं। कई लोग शादी के लिए भी दफ्तर से छुट्टी लेते हैं। लेकिन ताइवान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां शख्स ने दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए 37 दिन में ही चार बार शादी कर ली और तीन बार तलाक भी ले लिया। अतिरिक्त ताइपेई के एक बैंक में इस क्लर्क ने जब पहली दफा आवेदन किया तो शादी के लिए आठ दिन की छुट्टियां मिल गईं।
छह अप्रैल 2020 को शादी करने के बाद जब छुट्टियां खत्म हुईं तो पत्नी को तलाक दे दिया। फिर अगले ही दिन ब्याह रचाकर छुट्टियां मांग लीं। क्लर्क का मानना था कि वह कानूनी रूप से इन छुट्टियों का हकदार है। इस तरह वह चार बार शादी और तीन बार तलाक के जरिए 32 वैतनिक अवकाश लेने में कामयाब रहा।
लेकिन छुट्टियों के इस खेल का बैंक को पता लग गया और उसके अतिरिक्त वैतनिक अवकाश नामंजूर कर दिए गए। नाराज क्लर्क ने श्रम ब्यूरो में शिकायत दर्ज कर बैंक पर लेबर लीव कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया। कानून के मुताबिक, एक कर्मचारी विवाह के लिए आठ दिन के वैतनिक अवकाश का हकदार है। इस हिसाब से चार बार शादी करने वाले इस व्य्कित को 32 छुट्टियां मिलनी चाहिए थीं। यही वजह है कि शहर श्रम ब्यूरो ने जांच में बैंक को श्रम कानून के उल्लंघन का दोषी पाया।
ये भी पढ़े :
# ‘नमो नमो जी शंकरा’ गाने पर हाथी ने लगाए ठुमके, वायरल वीडियो देख लोग बोले - 'इससे प्यार हो गया'
# मगरमच्छ की ठोड़ी को खुजाते हुए नजर आई महिला, वायरल हुआ यह हैरान करने वाला वीडियो
# यहां कोरोना से बचने के लिए ली जा रही घोड़े को दी जाने वाली दवा, जानें इसके पीछे का कारण
# कछुए का इस तरह मटकना देख दूर हो जाएगी आपके दिनभर की थकान, देखे वीडियो
# जब Nokia 3310 पर डाला 39000Kg का दबाव, वीडियो में देखे फिर क्या हुआ