पेट में 5 मोबाइल लेकर तिहाड़ जेल पहुंचा कैदी, जान का दुश्मन बना लालच, जानें पूरा मामला
By: Ankur Mundra Mon, 29 Aug 2022 11:09:21
दिल्ली की बहुचर्चित तिहाड़ जेल के बारे में तो आपने सुना ही होगा जहां बड़े घपले करने वाले या खूंखार कैदियों को रखा जाता हैं। इसी के चलते इस जेल की सुरक्षा भी उतनी ही मजबूत रखी गई हैं। लेकिन कुछ कैदी अपनी चालाकी से इसमें सेंध लगाने का काम करते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक कैदी सुरक्षा से बचकर पैसे कमाने के लालच में मोबाइल फोन चोरी छिपे जेल के अंदर लाया था। लेकिन अब उसका यह आईडिया उसकी जान का दुश्मन बन गया क्योंकि वह यह मोबाइल अपने पेट में लेकर आया था जो अब पेट से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। खबरों के मुताबिक कैदी के पेट में मौजूद फोन छोटे हैं और यह मोबाइल फोन की-पैड वाला है।
जानकारी के अनुसार कैदी हत्या, लूट और डकैती के मामले में जेल में बंद हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह कैदी कुछ दिन पहले ही कोर्ट डेट पर गया था और इसी बीच वह पांच मोबाइल फोन निगल लिया। इस मामले में मिली जानकारी के तहत जेल के एंटी गेट पर कैदियों की तलाशी के दौरान वह सुरक्षाकर्मियों को गच्चा दे गया। वहीं जब जेल के अंदर गया तो उसे निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। सामने आने वाले एक रिपोर्ट के अनुसार, जब कैदी परेशान हो गया तो वह खुद ही मामले की जानकारी जेल के अधिकारियों को दी।
उसने जेल के अधिकारियों को बताया कि वह कैसे पांच मोबाइल फोन को निकल गया था। इस दौरान कैदी की बात सुनकर पहले तो जेल अधिकारी हंस पड़े और उसे भगाने लगे, हालाँकि जब कैदी पेट पकड़ते हुए रोकर कहने लगा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। उसके बाद कैदी के दावे की पुष्टि के लिए दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में उसके पेट का एक्स-रे कराया गया। एक्स-रे में कैदी के पेट में पांच मोबाइल फोन दिखाई दिया।
ये भी पढ़े :
# यहां परिवार में किसी की मौत होने पर रोने की बजाय किया जाता हैं सेलेब्रेशन!
# जानलेवा झील जिसके संपर्क में आते ही हो जाती हैं मौत, वैज्ञानिक भी डरते हैं यहां जाने से