चमत्कार! फिर जी उठी मर चुकी बच्ची, ताबूत से आने लगी रोने की आवाज

By: Ankur Mundra Wed, 24 Aug 2022 3:54:14

चमत्कार! फिर जी उठी मर चुकी बच्ची, ताबूत से आने लगी रोने की आवाज

चमत्कार होते जरूर हैं लेकिन लोग इसपर तब तक विश्वास नहीं करते जबतक यह उनकी आंखों के सामने ना हुआ हो। आपने कई चमत्कार के बारे में सुना होगा। ऐसे ही एक चमत्कार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो बीते कुछ दिनों पहले ही घटित हुआ जहां एक मर चुकी बच्ची फिर से जी उठी। आपको विशवास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच हैं। मामला मेक्सिको का हैं जहां अंतिम क्रिया के दौरान बच्ची ताबूत में रोने लगी और जब उसे खोला गया तो वह जिंदा निकली। मृत घोषित किये जाने के बारह घंटे बाद फिर से जिन्दा हुई बच्ची को लोग चमत्कार मान रहे हैं। कई के मुताबिक़, उसे दूसरा जीवन मिला है। ये घटना मेक्सिको के सैन लुइस पोटोसी में हुई।

दरअसल, मेक्सिको में रहने वाली तीन साल की कैमिलिया रोक्साना के पेट के इन्फेक्शन के बाद Salinas de Hildalgo Community Hospital में एडमिट करवाया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी दिल की धड़कन रुक गई थी और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पेरेंट्स रोते हुए अपनी बच्ची को फ्यूनरल के लिए ले गए थे। पेट में इन्फेक्शन के बाद हुए बुखार के कारण मौत की बात कैमिलिया की मां मानने को तैयार नहीं थी। उसने बार-बार चिल्लाना शुरू किया शुरु किया कि उसकी बेटी मरी नहीं है। लेकिन परिवार वाले और डॉक्टर्स इसे सदमा समझने लगे। बच्ची की मां को उसकी बॉडी से दूर रखा गया।

मृत घोषित किये जाने के बारह घंटे बाद चमत्कार हुआ। अगले दिन जब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हो रही थी, तब भी कैमिलिया की मां कहने लगी कि उसकी बच्ची ताबूत में हिल रही है। लेकिन किसी ने उसका यकीन नहीं किया। लोगों ने इसे ग़लतफ़हमी बताकर ताबूत खोलने नहीं दिया। लेकिन आखिरकार ये बात सच साबित हुई। आखिरकार बच्ची अंदर से रोने लगी और अपनी मां को आवाज देने लगी। तब जाकर ताबूत खोला गया और अंदर बच्ची जिंदा निकली।

ये भी पढ़े :

# कंपनी ने कर्मचारियों के लिए निकाला अनोखा नियम, काम नहीं हुआ तो खाने पड़ेंगे कच्चे अंडे!

# शख्स के सिर पर सवार हुआ एलियन बनने का भूत, उगवा लिए अपने माथे पर सींग

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com