OnePlus 13R, जिसे OnePlus 13 के साथ जनवरी 2025 में भारत समेत
अन्य बाजारों में लॉन्च किया गया था, अब अमेजन पर सबसे कम कीमत में मिल रहा
है। वनप्लस 13R वनप्लस का फ्लैगशिप फोन है, जिसे खरीदने की चाह रखने वाले
कई फोन यूजर्स हैं।
अमेजन पर एक टीजर इमेज के अनुसार OnePlus 13R का टॉप-एंड 16GB रैम वेरिएंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑफर में सबसे कम कीमत में मिल रहा है। फोन स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आता और इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50-मेगापिक्सेल के मेन रियर कैमरा मिलता है।
लॉन्च के समय कीमत
भारत में लॉन्च के समय, वनप्लस 13R की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये थी। इसे एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।
अमेजन पर फोन का 16GB रैम वेरिएंट 47,998 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर में 3,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 44,998 रुपये रह जाती है। यानी ऑफर में फोन लॉन्च प्राइस से 5000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है, जो अब तक सबसे बड़ा डिस्काउंट है।
OnePlus 13R की विशेषताएँ
फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15.0 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस एलटीपीओ डिस्प्ले है, जिसमें 93.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 450 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 4500 पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-700 1/1.56-इंच प्राइमरी सेंसर है, जो OIS सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल का S5KJN5 टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है।
फोन में तीन माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं जो Oreality ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसमें अलर्ट स्लाइडर भी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP65 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। 206 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 161.72x75.8x8.02 एमएम है।