
Apple ने अपने Awe Dropping Event 2025 में ग्राहकों के लिए नया सरप्राइज पेश किया है। कंपनी ने iPhone 16 का अपग्रेडेड वर्जन iPhone 17 लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूजर्स को और भी बेहतर स्पीड और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस देने के लिए A19 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। नया डिवाइस Apple के iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जिसमें वर्चुअल इंटेलिजेंस और लाइव ट्रांसलेशन जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।
iPhone 17 Price in India
iPhone 17 की कीमत भारतीय ग्राहकों के लिए काफी दिलचस्प है। iPhone 16 की तुलना में Apple ने स्टोरेज कैपेसिटी को दोगुना कर दिया है। जहां पिछले मॉडल का बेस वेरिएंट केवल 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता था, वहीं नया iPhone 17 शुरुआती वेरिएंट में 256GB स्टोरेज ऑफर करता है।
भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹82,900 रखी गई है, जिसमें 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसका टॉप मॉडल 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹1,02,900 तय की गई है। iPhone 17 को पांच आकर्षक कलर्स – लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट और ब्लैक – में उपलब्ध कराया गया है।
iPhone 17 Specifications
डिस्प्ले: नए iPhone 17 में 6.3 इंच का ProMotion Display दिया गया है, जो 10Hz से 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। आउटडोर विज़िबिलिटी के लिए इसमें 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Ceramic Shield 2 लगाया है।
प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन A19 Bionic Processor पर चलता है, जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और नया Neural Engine दिया गया है। इससे बेहतर ग्राफिक्स, स्मूद परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी हासिल होती है।
कैमरा: iPhone 17 में Dual Fusion Camera Setup दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का ऑप्टिकल टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 18MP स्क्वायर सेंसर मौजूद है।
बैटरी बैकअप: Apple का दावा है कि यह फोन पूरे दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें यूजर्स को केवल 20 मिनट में 50% तक चार्जिंग मिल जाएगी। कंपनी का कहना है कि iPhone 17 सिंगल चार्ज पर 8 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है।














