देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के करीब 38 करोड़ यूजर्स हैं। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते से लेकर प्रीमियम और ओटीटी बंडल वाले कई प्लान्स पेश करती है। अगर आप Airtel यूजर हैं, तो यह खास प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
ओटीटी का बढ़ता क्रेज और एयरटेल का खास प्लान
बीते कुछ वर्षों में ओटीटी स्ट्रीमिंग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरटेल समेत अन्य टेलिकॉम कंपनियां Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Netflix और Sony Liv जैसे प्लेटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले प्लान पेश कर रही हैं। एयरटेल का नया ₹1798 वाला प्लान इन्हीं खास ऑफर्स के साथ आता है।
₹1798 के Airtel प्लान में क्या मिलेगा?
- लंबी वैलिडिटी: इस प्लान में पूरे 84 दिन की वैधता मिलती है।
- अनलिमिटेड कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग का फायदा।
- फ्री SMS: रोजाना 100 SMS मुफ्त।
- बंपर डेटा: पूरे 84 दिनों के लिए 252GB डेटा, यानी रोजाना 3GB डेटा।
- 5G अनलिमिटेड डेटा: अगर आपके क्षेत्र में 5G उपलब्ध है, तो बिना किसी लिमिट के हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।
- Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन: 84 दिनों तक Netflix का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।
डेटा यूजर्स के लिए बेस्ट डील
यह प्लान उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। 3GB/दिन के साथ यह प्लान आपको बिना किसी रुकावट के स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम का बेहतरीन अनुभव देगा।
अगर आप Airtel यूजर हैं और आपको लंबी वैलिडिटी के साथ बेहतरीन इंटरनेट स्पीड और ओटीटी का आनंद चाहिए, तो ₹1798 का यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।