
जयपुर: राजस्थान में जारी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने के लिए किया जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि राज्य की हर विधानसभा सीट पर ASD—Absent, Shifted, Dead के नाम पर लगभग 20 से 25 हजार वोट काटने की योजना चल रही है, जिनमें अधिकांश कांग्रेस की विचारधारा वाले मतदाता हैं।
“ASD के नाम पर धांधली—लोगों को मनमाने ढंग से ‘अनुपस्थित’ या ‘मृत’ बताया जा रहा”
डोटासरा ने कहा कि SIR की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ की जा रही हैं। उनके अनुसार—
A (Absent) श्रेणी में लगभग पूरे 100% गलत तरीके से कटौती हो रही है।
S (Shifted) श्रेणी में आधे मामले गलत पाए जा रहे हैं।
D (Dead) श्रेणी में भी 50% नाम बिना सत्यापन हटाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को बिना किसी ठोस जांच के अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत मानकर सूची से बाहर किया जा रहा है। फिर जब वही व्यक्ति दस्तावेज़ लेकर सामने आता है तो उसे सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि “देखेंगे”, “बाद में जोड़ देंगे” या “फिर से जांच होगी”—अर्थात पूरी प्रक्रिया में जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है। डोटासरा ने कहा कि यह गड़बड़ी मुख्यतः उन क्षेत्रों में हो रही है जहाँ कांग्रेस का वोट बैंक अधिक है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया का असली चित्र दिसंबर तक साफ हो जाएगा, जब पुराने और संशोधित मतदाता आंकड़ों की तुलना सामने आएगी।
29 नवंबर को कांग्रेस की बड़ी रणनीतिक बैठक
डोटासरा ने बताया कि SIR की समीक्षा और आगे की राह तय करने के लिए 29 नवंबर को प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों और प्रमुख नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन को नया टास्क दिया जाएगा और इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ने की रूपरेखा बनेगी।
इसके साथ ही डोटासरा ने बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यभर के 52,000 बूथों पर BLA तैनात किए हैं, लेकिन BLO उनकी बात सुनने को तैयार नहीं। इतना ही नहीं, BLO की लॉगिन ID का उपयोग कोई और करके मनमाने ढंग से नाम जोड़-घटा रहा है, जो बेहद आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध है।
संगठनात्मक बदलाव—नव संकल्प के हिसाब से नई टीम का निर्माण
उन्होंने कहा कि उदयपुर नव संकल्प शिविर के दिशा-निर्देशों के अनुसार संगठन का ढांचा बदला जा रहा है।
कुल जिलाध्यक्षों में 50% की उम्र 50 वर्ष से कम है।
SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदाय को 50% प्रतिनिधित्व दिया गया है।
सात महिलाओं को अहम जिम्मेदारियाँ मिली हैं।
डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह नहीं है, जो महिला आरक्षण बिल तो पास कर देती है, लेकिन उसके लागू होने की तारीख 2034–35 बताती है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक, मंडल और नगर कांग्रेस कमेटियों का गठन भी इसी नीति पर आधारित है। कुछ जिलों—विशेषकर जयपुर—की सूचियाँ तकनीकी कारण से रोकी गई हैं, जबकि बारां–झालावाड़ समेत अधिकांश स्थानों पर प्रक्रिया जारी है। दिसंबर के अंत तक सभी 50 जिलाध्यक्षों की सूची पूरी हो जाएगी।
धर्मांतरण बिल पर BJP की प्रतिक्रियाओं को बताया “बेमतलब”
धर्मांतरण बिल के बहाने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा बिना किसी प्रमाण के बयानबाज़ी कर रही है। उन्होंने कहा—“यदि मैंने कोई गलत बयान दिया है तो उसे सामने रखें। यह केवल हिंदू–मुस्लिम का मुद्दा खड़ा करके अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश है।”
14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की महारैली
उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की विशाल महारैली होने जा रही है, जिसमें राजस्थान से लेकर देशभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस रैली में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया जाएगा।
अंता उपचुनाव—“दो सालों में जनता ने BJP को सिरे से नकार दिया”
अंता उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा कि जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि भाजपा सरकार के दो वर्ष के कामकाज को लेकर लोगों में गहरी निराशा है।
उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा—“मैं तो RSS और भाजपा का पसंदीदा विषय हूं, इसलिए मेरे बारे में रोज़ कोई न कोई टिप्पणी आती रहती है।”














