
राजस्थान के सीकर जिले के सरगोठ इलाके में एनएच-52 पर अचानक सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर की केबिन से धुआं उठता देख उन्होंने हड़कंप मचाया। जैसे ही आग भभकने लगी, कंटेनर का चालक तुरंत अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बाहर कूद गया और अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही रींगस नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की लपटें तेज होने के कारण दमकल कर्मियों को इसे काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र सैनी ने बताया कि उन्होंने पहले कंटेनर की केबिन में चिंगारी देखी और सोचा कि शायद चालक खाना बना रहा होगा। लेकिन कुछ ही पलों में पूरा कंटेनर आग के गोले में बदल गया। मामले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कंटेनर को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।














