
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार, 2 दिसंबर को दिल्ली के एक महत्वपूर्ण दौरे पर हैं। इस यात्रा को राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने और केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य सरकार की कई प्रमुख योजनाएं जमीन पर लागू होने की तैयारी में हैं और इसके लिए केंद्रीय समर्थन अहम है।
पीएम मोदी से संभावित भेंट
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के सूत्रों के अनुसार, भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसमें सीएम का मुख्य एजेंडा आगामी प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन और बहुप्रतीक्षित पचपदरा रिफाइनरी के पूर्ण-स्तरीय शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री को औपचारिक निमंत्रण देना है।
पचपदरा रिफाइनरी, जो राजस्थान के आर्थिक परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखती है, राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी। वहीं प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री वैश्विक स्तर पर राजस्थान की छवि को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें पीएम की उपस्थिति राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
केंद्रीय मंत्रियों से 'वन-टू-वन' बैठकें
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ 'वन-टू-वन' बैठकों में हिस्सा लेंगे। लोकसभा सत्र के चलते वे संसद भवन परिसर में भी मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरे में निम्न बैठकें सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण – इस बैठक में राजस्थान की वित्तीय स्थिति, आगामी केंद्रीय बजट में राज्य की अपेक्षाएं और केंद्र पोषित योजनाओं (CSS) के लिए फंड रिलीज में तेजी लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
पंचायती राज एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह) – पंचायती राज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने, केंद्रीय योजनाओं की प्रगति और राज्य के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका शामिल है।
इन बैठकों का उद्देश्य वर्तमान में चल रही जल संसाधन, ऊर्जा, मेट्रो, शहरी विकास, कृषि और कौशल विकास जैसी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना और केंद्र से आगामी परियोजनाओं के लिए सहयोग सुनिश्चित करना है।
'विजन मोदी' के साथ राज्य का विकास
सीएम भजनलाल शर्मा लगातार यह बात दोहराते रहे हैं कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना राज्य की प्रगति संभव नहीं है। उनका कहना है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत, प्रदेश को लगातार सहयोग मिला है। हमारा लक्ष्य है कि केंद्र की योजनाओं को तेजी से लागू कर राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाए।” यह बयान साफ करता है कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास को केंद्र के 'विजन इंडिया' के साथ जोड़कर आगे बढ़ाना चाहते हैं।
प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए ग्लोबल कनेक्ट
इस दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह के लिए भी आमंत्रित करेंगे। यह आयोजन राजस्थान के प्रवासियों को राज्य के विकास में भागीदार बनाने की बड़ी पहल है, जिसमें केंद्र सरकार के प्रमुख हस्तियों की भागीदारी आवश्यक मानी जा रही है।














