
कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक गंभीर घटना घटी जब एक एसयूवी गाड़ी बेकाबू होकर चंबल नदी में गिर गई। गाड़ी में सवार आठ लोग भी इसके साथ फंस गए। सूचना मिलते ही नयापुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सौभाग्य रहा कि गाड़ी गहरे पानी में नहीं गई, अन्यथा सभी की जान खतरे में पड़ सकती थी।
घटना का विवरण
नयापुरा थाने के कांस्टेबल श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग खाटू श्यामजी के दर्शन कर कोटा लौट रहे थे। एसयूवी के मालिक का नाम कुन्हाड़ी है, जो कोटा शहर के नयापुरा इलाके में होटल संचालित करते हैं। ये लोग बूंदी की तरफ से चंबल नदी की रियासत कालीन पुलिया पर आ रहे थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
8 लोग सवार थे सवार
गाड़ी में 8 लोग सवार थे, जिनमें 6 महिलाएं शामिल थीं। मौके पर नगर निगम की गोताखोर टीम और दमकल कर्मी तुरंत पहुंच गए। उन्होंने मिलकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई। गाड़ी जिस जगह फंसी थी, वह पानी सप्लाई की पाइपलाइन के पास थी, और गाड़ी ज्यादा गहरे पानी में नहीं गई थी।
बचाव अभियान और आगे की कार्यवाही
सभी आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर ऑपरेशन बंद कर दिया है। गाड़ी को क्रेन की मदद से बुधवार को ही बाहर निकाला जाएगा।














