
बहरोड़: कुंड मार्ग पर मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोककर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मी विकास ने बताया कि कोटपूतली के सुंदरपुरा निवासी चालक रात लगभग 11 बजे कोटपूतली से बहरोड़ के मांडण की ओर जा रहा था। गंडाला गांव के पास ही उसने गाड़ी को किनारे खड़ा किया। जैसे ही वह कार से बाहर निकला, अचानक गाड़ी में आग फैल गई और कुछ ही समय में पूरी कार आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही बहरोड़ से दमकल और पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकल ने लगभग तीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
बदबू से बची जान:
चालक ने बताया कि कार चलाते समय अचानक वाहन से तेज़ बदबू आने लगी, जिससे उसने तुरंत गाड़ी रोकी और जाँच की। तभी उसे पता चला कि गाड़ी में आग लग चुकी है। यही बदबू उसकी जान बचाने का कारण बनी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। चालक ने कहा कि यदि उसने गाड़ी रोकने में कुछ पल भी विलंब किया होता, परिणाम भयावह होते। इस हादसे के बाद उसने ऊपर वाले का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह घटना उसे सतर्क रहने का सबक दे गई।














