भारत-पाक मैच पर यूनुस ने कहा, ये चार खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश, द्रविड़ को लेकर गांगुली ने दिया अपडेट

By: RajeshM Sat, 23 Oct 2021 12:34:21

भारत-पाक मैच पर यूनुस ने कहा, ये चार खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश, द्रविड़ को लेकर गांगुली ने दिया अपडेट

टी20 विश्व कप में रविवार (24 अक्टूबर) को भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान इस महामुकाबले में भारत को हराकर 5-1 का रिकॉर्ड बनाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप में इससे पहले भारत के खिलाफ पांचों मैच हारा है। पाकिस्तान ने 2009 में यूनुस की कप्तानी में ही विश्व कप जीता था। यूनुस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच में बहुत दबाव होता है और जो खिलाड़ी इसको झेल लेता है वह लीजेंड बन जाता हैं।

पाकिस्तान के नजरिये से मैं आशा करता हूं कि इस बार 5-0 का रिकॉर्ड 5-1 हो जाएगा। यह काफी दबाव वाला मैच होगा। जो खिलाड़ी इस दबाव को झेल जाएगा वह महान कहलाएगा। ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी का मेंटर के रूप में होना, इस मेगा इवेंट में भारत के लिए एक बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट है क्योंकि एक बड़े दबाव वाले मैच में वे बड़ा रोल अदा कर सकते हैं। इससे विरोधी टीम खुद धराशायी हो सकती है। धोनी में वातावरण को शांत करने और ज्यादा दबाव वाले मैच को जीतने की क्षमता है।


यूएई से भारत लौटकर मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे ये चारों खिलाड़ी

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खेमे में शामिल चार खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने का फैसला किया है। कर्ण शर्मा, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर वे खिलाड़ी हैं, जिनको स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है। ये चारों बतौर नेट गेंदबाज टीम से जुड़े हुए थे। रिलीज किए गए ये खिलाड़ी अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए कुल आठ नेट गेंदबाज चुने थे। उमरान मलिक, आवेश खान, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला को यूएई में बरकरार रखा गया है और वे सभी पूरे विश्व कप में टीम के साथ रहेंगे।

बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों को ज्यादा अहमियत दी है। आईपीएल-14 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हर्षल पहले व आवेश दूसरे नंबर पर रहे थे। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली थी। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि विश्व कप शुरू होने के बाद इतने नेट सेशन नहीं होने वाले हैं। इसी वजह से सलेक्टर्स को लगा कि इन बॉलर्स को 4 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना चाहिए जिससे उन्हें मैच प्रेक्टिस मिलेगी।


younis khan,bcci,sourav ganguly,rahul dravid,pakistan,india,t20 world cup,sports news in hindi ,यूनुस खान, बीसीसीआई, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, पाकिस्तान, भारत, टी20 विश्व कप, हिन्दी में खेल समाचार

द्रविड़ ने फैसले के लिए मांगा थोड़ा वक्त : गांगुली

टी20 विश्व कप रवि शास्त्री का कोच के रूप में अंतिम असाइनमेंट है। पिछले दिनों सामने आई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूर्व बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का नया कोच बनना तय है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया कि द्रविड़ के साथ दुबई में कोचिंग की जिम्मेदारी को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। गांगुली ने न्यूज चैनल आज तक के एक खास शो पर कहा कि द्रविड़ टीम के नए हेड कोच होंगे या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

मैंने भी अखबारों में पढ़ा है कि वे कोच हो सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि हमने नए कोच के लिए विज्ञापन दिया है। अगर वे आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। वे फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के डायरेक्टर हैं। वे दुबई में हमसे एनसीए को लेकर बातचीत करने के लिए आए थे। नए क्रिकेटरों को लाने में एनसीए का बड़ा रोल होता है। वे इसी बारे में चर्चा करने के लिए आए थे। हमने उनसे पहले भी कोच बनने को लेकर बातचीत की थी, लेकिन तब भी उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वे अब भी अपने रुख पर कायम हैं। उन्होंने फैसले के लिए थोड़ा वक्त मांगा है। देखते हैं क्या होता है।

ये भी पढ़े :

# देश में पिछले 24 घंटे में मिले 16,326 नए कोरोना मरीज, 666 की हुई मौत

# T20 WC : श्रीलंका सुपर-12 में पहुंचा, नीदरलैंड्स के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इन्होंने लिया संन्यास

# हिमाचल प्रदेश: लापता हुए 17 ट्रैकर्स में से 11 की मौत, दो को बचाया गया, 4 की तलाश अभी भी जारी

# मालदीव से लौटते ही ट्रोल्स के निशाने पर आई शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत, आउटफिट देख लोग बोले - कपड़े तो पूरे पहन लेती

# सर्दियों में घूमने का बना रहे हैं मन, ये 7 खुबसूरत जगहें देगी मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com