इस महिला को पसंद नहीं हैं कंडोम के साथ सेक्स करना, 22 साल में पैदा कर चुकी है 11 बच्चे

By: Ankur Wed, 13 Oct 2021 4:29:24

इस महिला को पसंद नहीं हैं कंडोम के साथ सेक्स करना, 22 साल में पैदा कर चुकी है 11 बच्चे

वर्तमान समय के महंगाई के जमाने में सभी अपनी फैमिली प्लानिंग तरीके से करते हैं और ज्यादा बच्चे पैदा करने से कतराते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले 22 साल में 11 बच्चे पैदा कर चुकी हैं और अब वो अपने बारहवें बच्चे से प्रेग्नेंट है। महिला बताती हैं कि 17 बच्चे पैदा करने के बाद ही उसका परिवार पूरा होगा। हम बात कर रहे हैं न्यूयॉर्क में रहने वाली वेरोनिका की जो कि अमेरिका की मशहूर टिकटोकर है। अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सोशल मीडिया पर खुद ही शेयर की। उसने इस खबर को #12kids कैप्शन के साथ शेयर किया।

अगले साल गर्मियों में वेरोनिका अपने बारहवें बच्चे का स्वागत करेगी। वेरोनिका की पहली बेटी अभी 21 साल की है। वेरोनिका को बच्चे पैदा करना काफी पसंद है। उसने बताया कि हेल्थ प्रॉब्लम के कारण वो गर्भनिरोध का इस्तेमाल नहीं करती। साथ ही उसे कंडोम पर विश्वास नहीं है। इस वजह से वो अपने पतियों को कभी कंडोम यूज करने नहीं देती थी। अभी भी वेरोनिका का बच्चे पैदा करने पर रोक लगाने का कोई इरादा नहीं है।

वेरोनिका के दो पतियों से 11 बच्चे हैं। उसे किडनी की समस्या है और पिछले साल ही उसकी एक किडनी खराब हो गई थी। इस कारण वो गर्भनिरोधक दवाइयां नहीं खाती। इससे उसके खून में थक्के बनने लगते हैं। अभी वो 6 और बच्चे पैदा करना चाहती है। उसने अभी तक अपनी जिंदगी के साढ़े 8 साल प्रेग्नेंट होकर गुजार दिए हैं। अभी वेरोनिका के पति 37 साल के मर्त्य है, जिससे उसके 7 बच्चे हैं। बाकि के बच्चे उसके पहले पति के हैं।

ये भी पढ़े :

# इस चीज को देखते ही महिला का नहीं रहता खुद पर काबू, 30 साल से है ये बीमारी

# 5 बाघों से घिरा कुत्ता लेकिन भागने की बजाय किया सामना, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो!

# लड़की के लिए मुसीबत बनी उसकी खूबसूरती, हॉट होने के चलते डेटिंग एप लगातार कर रही बैन

# कोरोना में यह लड़का हुआ बेरोजगार, अब बिना बोले वीडियो बना कमाते हैं करोड़ों रुपये

# तमन्ना भाटिया के नए फोटोशूट ने लूटी महफिल, ...जिम आउटफिट को लेकर फिर ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com