शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैच के लिए कहा, वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी टीम, महमूदुल्ला बोले...

By: Rajesh Mathur Fri, 22 Oct 2021 11:47:20

शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैच के लिए कहा, वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी टीम, महमूदुल्ला बोले...

यूं तो टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से ही शुरू हो चुका है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के फैंस को 24 अक्टूबर का इंतजार है। उस दिन इन चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच मचअवेटेड टक्कर होगी। दोनों ही देशों के लिए यह मैच आम मुकाबलों की तुलना में काफी अलग है। उनकी प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। फैंस का तो यह तक मानना है कि भले ही विश्व कप कोई भी जीते उनके लिए तो भारत-पाकिस्तान मैच ही फाइनल है। इस बीच पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने भी इस मैच को लेकर रिएक्शन दी है। अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगता है। उनकी किसी भी बड़े टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रहती।

उसे अगर किसी टूर्नामेंट को जीतना होता है तो हमेशा से शुरू में बुरा ही खेलते हैं। मुझे लगता है कि आने वाले मैच में वे अच्छा खेलेंगे। विश्व कप में पाकिस्तान का इतिहास ऐसा रहा है चाहे वो साल 1992 हो या 2007 हम लेट पिकअप करते हैं। एक बार टीम लय हासिल कर लेती है तो बाकियों के लिए खतरनाक हो जाती है। पाकिस्तान आक्रामक क्रिकेट खेलेगा। पाकिस्तान, भारत के खिलाफ मुकाबले का दबाव बिलकुल भी ना लें। तसल्ली से मैदान पर जाएं और मुकाबले का मजा लें। हम मैच हारें या जीतें कोई मसला नहीं है। भारतीय टीम पर दबाव बहुत ज्यादा है। मीडिया में मैच को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। भारत अपना मनोबल बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।

t20 world cup,shoaib akhtar,vvs laxman,india,pakistan,mahmudullah,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, शोएब अख्तर, वीवीएस लक्ष्मण, भारत, पाकिस्तान, महमूदुल्ला, हिन्दी में खेल समाचार

लक्ष्मण ने ईशान किशन व आर. अश्विन को नहीं चुना

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की है। लक्ष्मण ने बाएं हाथ के विकेटकीपर व ओपनर ईशान किशन को जगह नहीं दी, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी धमाकेदार पारी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल नहीं किया। उनका भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन रहा था। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में अपनी लाइन-अप को सही ठहराते हुए शीर्ष सात बल्लेबाजों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह एक लंबी लाइन है लेकिन मैं टॉप 7 का समर्थन करूंगा ताकि वे अधिक से अधिक रन बना सके।

टीम : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर।


t20 world cup,shoaib akhtar,vvs laxman,india,pakistan,mahmudullah,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, शोएब अख्तर, वीवीएस लक्ष्मण, भारत, पाकिस्तान, महमूदुल्ला, हिन्दी में खेल समाचार

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्ला ने आलोचकों को दिया यह जवाब

टी20 विश्व कप के सुपर-12 में जगह बना चुकी बांग्लादेश टीम के कप्तान व आक्रामक बल्लेबाज महमूदुल्ला ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हर इंसान से गलती होती है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने महमूदुल्ला, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम पर बल्लेबाजी के दौरान नजरिया ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए टीम की रणनीति पर भी सवाल उठाए थे।

अब महमूदुल्ला ने कहा है कि हम इंसान हैं और हम गलतियां भी करते हैं। जब हम खेलते हैं, तो पूरा देश एक साथ खेलता है। हम इसे अपने दिमाग में रखते हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी के पास इसके लिए हमसे ज्यादा भावनाएं हैं। हमने खराब खेला और हमें पता था कि हमारी आलोचना होगी। हम सभी इससे आहत थे। खिलाड़ियों की आलोचना की जानी चाहिए लेकिन इसमें सकारात्मकता जरूरी है।

ये भी पढ़े :

# केंद्र की तरह गहलोत सरकार ने भी दिया दिवाली तोहफा, पेंशनर्स को DA तो कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

# KMP एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, कार को ट्रक ने भारी टक्कर; 3 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

# महामारी आई तो सवाल उठे कि भारत कैसे लड़ेगा, वैक्सीन के 100 करोड़ डोज इसका जवाब, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले PM मोदी

# Diwali 2021 : त्यौहार पर करें चना दाल बर्फी से मुंह मीठा, कम मेहनत में होगी तैयार #Recipe

# Diwali 2021 : आखिर क्यों माता सीता ने अपने ही देवर लक्ष्मण को था निगला, जानें यह पौराणिक कथा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com